Advertisement

झारखंड: गुमला में हत्यारोपी को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला, नक्सलियों के डर से शव उठाने नहीं गई पुलिस

पुलिस सूत्रों के अनुसार, भाकपा माओवादी का कमांडर रवींद्र गंझू अपने दस्ते के साथ बिमरला इलाके में घूम रहा है. इसीलिए दो लोगों की हत्या बिमरला इलाके में होने के बाद भी घाघरा पुलिस गांव के अंदर नहीं गई. नक्सलियों द्वारा पुलिस को फंसाने की योजना थी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 20 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST
  • गुमला में हत्यारोपी को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला
  • नक्सलियों के डर से शव उठाने नहीं गई पुलिस
  • मृतक के शव को एक चौकीदार के जरिए थाने मंगवाया

झारखंड के गुमला जिले में एक शख्स की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. शख्स हत्या के एक मामले में आरोपी था. जिस इलाके में हत्यारोपी को मारा गया है, वह नक्सली क्षेत्र माना जाता है. पुलिस ने मृतक के शव को एक चौकीदार के जरिए मंगवाया और फिर पोस्टमॉर्टम के लिए उसे गुमला भेजा.   
 
बता दें कि ये मामला गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के घूगरू पाठ गांव का है, जहां खादी उरांव नाम के शख्स की बीते दिन हत्या कर दी गई थी. इस घटना के अगले ही दिन यानी आज (शनिवार) उसी गांव में हत्या के कथित आरोपी रामचंद्र उरांव की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, खादी उरांव की हत्या बीमारला बॉक्साइट माइंस के पास शुक्रवार दोपहर धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी. इस हत्या का आरोप रामचंद्र उरांव पर लगा. शनिवार को रामचंद्र को ग्रामीणों ने पकड़कर बेरहमी से पिटाई कर दी. 

कहा जा रहा है कि इस घटना की सूचना घाघरा पुलिस को देने के बाद भी वह मौके पर नहीं पहुंची. पुलिस नक्सली इलाका होने के कारण गांव के अंदर नहीं गई. चौकीदार के माध्यम से रामचंद्र को गांव के बाहर लाया गया. जिसके बाद उसे एंबुलेंस से घाघरा भेजा जा रहा था, लेकिन रास्ते में रामचंद्र की मौत हो गई. 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, भाकपा माओवादी का कमांडर रवींद्र गंझू अपने दस्ते के साथ बिमरला इलाके में घूम रहा है. इसलिए दो लोगों की हत्या बिमरला इलाके में होने के बाद भी घाघरा पुलिस गांव के अंदर नहीं गई. नक्सलियों द्वारा पुलिस को फंसाने की योजना थी. इसीलिए पुलिस खादी के बाद रामचंद्र के शव को चौकीदार के माध्यम से गुमला लेकर आई. 

Advertisement

वहीं, इस घटना पर जिले के एसपी हरदीप पी जनार्दन ने बताया कि हत्या पत्नी से अवैध संबंधों के चलते हुई है. ऐसा प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है. एसपी ने दोनों हत्याकांड का खुलासा 8 घंटे के भीतर करने की बात कही है. 

इनपुट- मुकेश 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement