Advertisement

झारखंड: ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से रांची के अस्पताल में 5 मरीजों की मौत, जांच के आदेश

मरीजों के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों ने उनके सामने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. फिलहाल 5 मरीजों के मौत से बाकी परिजनों में भी दहशत का माहौल है.

सांकेतिक फ़ोटो सांकेतिक फ़ोटो
आकाश कुमार
  • रांची ,
  • 08 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST
  • रांची के अस्पताल में 5 मरीजों की मौत
  • ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने से हादसा

झारखंड के रांची सदर अस्पताल से एक दर्दनाक खबर सामने आई. यहां ऑक्सीजन सप्लाई में आई तकनीकी खराबी से 5 मरीजों की मौत हो गयी. शुक्रवार को सदर अस्पताल में मोक्स रेगुलेटर लीकेज के कारण अचानक फट गया, इससे करीब सवा घंटे तक आईसीयू में ऑक्सीजन की सप्लाई रुक गई.

इस घटना के तुरंत बाद ऑक्सीजन फ्लो प्रेशर 50 से 12 तक पहुंच गया, कुछ ही समय में गंभीर स्थिति में वेंटिलेटर पर व हाई फ्लो सपोर्ट वाले 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया. 

Advertisement

हॉस्पिटल के वार्ड  में जंबो सिलेंडर था, जिसे कनेक्ट करने का भी प्रयास किया गया. लेकिन, तब तक 5 मरीजों की यहां मौत हो गई. मरीजों के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों ने उनके सामने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. फिलहाल 5 मरीजों के मौत से बाकी परिजनों में भी दहशत का माहौल है.

इस पूरे मामले में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया की मैनी फोल्ड पंचर होने की बात सामने आई है. हमने  इस विषय में मुख्यमंत्री से बातचीत किया और उनका निर्देश प्राप्त हुआ है और उनके निर्देश के आलोक में हमने अपने सचिव को एक पत्र भेजा है. इसकी पूरी निष्पक्षता पूर्वक जांच होगी, यदि कोई भी इसमें दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. जांचकर्ता इसकी पूरी रिपोर्ट मुझे देंगे ताकि भविष्य में इन घटनाओं को रोका जा सके. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement