Advertisement

JNU प्रशासन की दिल्ली HC में अर्जी, छात्रों और पुलिस पर की कार्रवाई की मांग

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में बढ़ी फीस को लेकर मचे घमासान के बीच जेएनयू प्रशासन ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है. जेएनयू प्रशासन की ओर से छात्रों पर कोर्ट की अवमानना के तहत कार्रवाई की मांग की गई है.

फोटो-पीटीआई फोटो-पीटीआई
अनीषा माथुर
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:53 AM IST

  • JNU प्रशासन ने छात्र संघ के नेताओं पर एक्शन की मांग की
  • छात्रों को रोकने में नाकाम पुलिस पर भी कार्रवाई की मांग

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में बढ़ी फीस को लेकर मचे घमासान के बीच जेएनयू प्रशासन ने दिल्ली हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है. जेएनयू प्रशासन की ओर से छात्रों पर कोर्ट की अवमानना के तहत कार्रवाई की मांग की गई है. साथ ही छात्रों को रोकने में नाकाम पुलिस पर भी कार्रवाई की मांग की गई है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने जेएनयू छात्र संघ के नेताओं पर भी कार्रवाई की मांग की है. यही नहीं, प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने पर भी कार्रवाई की मांग की गई है.

Advertisement

जारी रहेगा आदोलन...

वहीं, मंगलवार को JNU छात्र संघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सीधे तौर पर सरकार को चैलेंज किया कि वह झुकने वाले नहीं हैं. छात्रों ने ऐलान किया कि जबतक सरकार की ओर से बढ़ाई गई हॉस्टल फीस पूरी तरह से वापस नहीं होती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. JNUSU की अध्यक्ष आइशी घोष ने ऐलान किया कि अगर बार-बार संसद घेरने की जरूरत हुई तो वो भी करेंगे.

2 अलग-अलग FIR दर्ज की गई

विरोध प्रदर्शन मामले में दिल्ली पुलिस ने अरबिंदो मार्ग पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एक और एफआईआर दर्ज की है. डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने इस बात की पुष्टि की. दरअसल, मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने 2 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की. एक एफआईआर किशनगढ़ पुलिस थाने में दर्ज की गई है, वहीं, दूसरी एफआईआर लोधी कॉलोनी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है.

Advertisement

इन धाराओं में दर्ज हुआ है केस

डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस(साउथ) अतुल कुमार ठाकुर के मुताबिक इस मामले में आईपीसी की धारा 186, 353, 332 और 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा धारा 147, 148, 149, 151, 34 के तहत भी केस दर्ज किया गया है. साथ ही प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट की धारा 3 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है. हालांकि इस पर जेएनयू छात्रसंघ की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement