Advertisement

जेएनयू विवाद: उमर खालिद के फोन नंबरों से खुलासा, एक हफ्ते में की 800 कॉल

कॉल डीटेल से पता चला है कि खालिद ने ज्यादातर फोन दिल्ली से बाहर अलग-अलग शहरों में किए हैं. साथ ही कई कॉल बांग्लादेश और खाड़ी देशों में भी की गई हैं.

ब्रजेश मिश्र/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

जेएनयू में आतंकी अफजल गुरु के समर्थन में कार्यक्रम करने और देश विरोधी नारे लगाए जाने के मामले के मास्टरमाइंड उमर खालिद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तमाम कोशिशें कर रही है. उसकी कॉल डीटेल भी पुलिस के हाथ लगी है, जिससे काफी चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं.

सूत्रों के मुताबिक, उमर खालिद के दो नंबरों 987396XXXX और 995387XXXX की कॉल डीटेल से पता चला है कि उसने 3 फरवरी से 9 फरवरी के बीच 800 से ज्यादा फोन कॉल किए. जिनमें से 38 कॉल जम्मू-कश्मीर की गई हैं और 65 कॉल वहां से इन नंबरों पर रिसीव की गई हैं.

Advertisement

ज्यादातर फोन कॉल दिल्ली से बाहर
कॉल डीटेल से पता चला है कि खालिद ने ज्यादातर फोन दिल्ली से बाहर अलग-अलग शहरों में किए हैं. साथ ही कई कॉल बांग्लादेश और खाड़ी देशों में भी की गई हैं. दो महीने की कॉल डीटेल पुलिस ने निकाली है जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है. दोनों नंबरों पर दिसंबर के आखिरी सप्ताह से अचानक फ्रीक्वेंसी बढ़ गई थी. पुलिस को शक है कि घटनाक्रम की तैयारी तभी से शुरू कर दी गई थी.

एक महीने में 17 बार रोमिंग पर गया
यह भी पता चला है कि उमर खालिद एक महीने में 17 बार दिल्ली से बाहर दूसरे राज्यों में गया. कई राज्यों के अलग-अलग शहरों में उसकी लोकेशन मिली है, जिसके आधार पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह वहां के विश्वविद्यालयों में मीटिंग के लिए गया होगा.

Advertisement

गिरफ्तारी के लिए 80 जगहों पर छापे
खालिद की लोकेशन जम्मू-कश्मीर में नहीं मिली, इस मतलब ये है कि वो कश्मीर नहीं गया. बीते दो दिनों में उसकी तलाश के लिए 10 राज्यों में करीब 80 जगहों पर छापेमारी की गई है. दिल्ली पुलिस की आठ टीमें इस मामले को देख रही थीं अब पांच और टीमें बनाई गई हैं.

उसकी गिरफ्तारी के लिए परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, दोस्तों और जानने वालों से पूछताछ की जा रही है. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.

खालिद के पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह अपील करते हैं कि खालिद जहां कहीं भी हो सरेंडर कर दे. यही उसके करियर के लिए सही होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement