Advertisement

जजों की नियुक्ति पर मतभेद, कोलेजियम बैठक में शामिल नहीं हुए जस्टिस चेलमेश्वर

सूत्रों के अनुसार जस्टिस चेलमेश्वर जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया से संतुष्ट नहीं हैं. जस्टिस चेलमेश्वर ने जजों के चुने जाने की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. खासकर उनकी चिंता चयन और ट्रांसफर प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर है.

सुप्रीम कोर्ट सुप्रीम कोर्ट
प्रियंका झा/राजदीप सरदेसाई
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

जजों की नियुक्ति के मामले को लेकर पहली बार न्यायपालिका में मतभेद सामने आया है. भारतीय न्यायपालिका के इतिहास में अभूतपूर्व घटना के तहत एक सिटिंग जज नए जजों की नियुक्ति के लिए हो रही कोलेजियम की बैठक में शामिल नहीं हुए. जस्टिस चेलमेश्वर कोलेजियम की बैठक से दूर रहे.

सूत्रों के अनुसार जस्टिस चेलमेश्वर जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया से संतुष्ट नहीं हैं. जस्टिस चेलमेश्वर ने जजों के चुने जाने की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. खासकर उनकी चिंता चयन और ट्रांसफर प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर है.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, जस्टिस चेलमेश्वर ने गुरुवार को चीफ जस्टिस को तीन पेज की चिट्ठी भेजी थी. इस चिट्ठी में उन्होंने कोलेजियम बैठक में शामिल होने को लेकर अपनी अनिच्छा जताई थी. ऐसी खबरें हैं कि गुरुवार की बैठक में जस्टिस चेलमेश्वर शामिल नहीं हुए. हालांकि, चीफ जस्टिस समेत कोलेजियम में शामिल बाकी चार जज बैठक में शामिल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement