Advertisement

कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सी एस कर्णन गिरफ्तार

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बीते नौ मई को सजा सुनाने के बाद से ही कर्णन फरार चल रहे थे.

कर्णन फरार चल रहे थे कर्णन फरार चल रहे थे
अभि‍षेक आनंद
  • कोयंबटूर,
  • 20 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

न्यायालय की अवमानना मामले में छह महीने जेल की सजा पाने वाले कलकत्ता उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश सी एस कर्णन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें कोयंबटूर से गिरफ्तार किया गया है. वो सजा सुनाए जाने के बाद से ही फरार चल रहे थे.

गौरतलब है कि मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सहित अन्य न्यायाधीशों के खिलाफ आरोप लगाने के बाद कर्णन का स्थानांतरण कोलकाता उच्च न्यायालय कर दिया गया था. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बीते नौ मई को सजा सुनाने के बाद से ही कर्णन फरार चल रहे थे. पिछले हफ्ते 12 जून को ही वो सेवानिवृत्त हुए थे.

Advertisement

प्रधान न्यायाधीश जगदीश सिंह केहर की अध्यक्षता वाली सात न्यायाधीशों की एक पीठ ने कर्णन को अवमानना का दोषी ठहराते हुए छह महीने जेल की सजा सुनाई थी. इसके तुरंत बाद पश्चिम बंगाल पुलिस का एक दल उन्हें गिरफ्तार करने के लिए चेन्नई रवाना हो गया, लेकिन सफलता नहीं मिली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement