Advertisement

बाल तस्करी मामले में BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय से पूछताछ

​पश्चिम बंगाल CID ने पिछले साल जलपाईगुड़ी में बच्चों की तस्करी के एक गिरोह का खुलासा किया था. यह गिरोह गोद देने के करार की आड़ में बच्चों को देशी-विदेशी लोगों को कथित रूप से बेच देता था.

कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो) कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)
अनुग्रह मिश्र
  • इंदौर ,
  • 12 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बाल तस्करी से जुड़े बहुचर्चित मामले में पुलिस के अपराध जांच विभाग (CID) ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से इंदौर में पूछताछ की है. विजयवर्गीय बीजेपी संगठन में पश्चिम बंगाल मामलों के प्रभारी महासचिव हैं और इंदौर में रहते हैं.

सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पश्चिम बंगाल सीआईडी ने 10 जनवरी को इंदौर रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कार्यालय परिसर के कॉन्फ्रेंस हॉल में विजयवर्गीय से पूछताछ की थी. इंदौर के एडीजी अजय शर्मा ने एजेंसी से आज इसकी पुष्टि की है.

Advertisement

एडीजी शर्मा ने बताया कि पश्चिम बंगाल सीआईडी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की अगुवाई वाले दल को विजयवर्गीय से पूछताछ के लिये एक अदालती आदेश के आधार पर उनके कार्यालय परिसर का कॉन्फ्रेंस हॉल मुहैया कराया गया. शर्मा ने यह कहते हुए विस्तृत ब्यौरा देने में असमर्थता जाहिर कि मामला पश्चिम बंगाल पुलिस से जुड़ा है.

क्या है मामला

​पश्चिम बंगाल सीआईडी ने पिछले साल जलपाईगुड़ी में बच्चों की तस्करी के एक गिरोह का खुलासा किया था. यह गिरोह गोद देने के करार की आड़ में बच्चों को देशी-विदेशी लोगों को कथित रूप से बेच देता था. इस मामले में कुछ अन्य लोगों के साथ बीजेपी महिला मोर्चा की पश्चिम बंगाल इकाई की तत्कालीन महासचिव जूही चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद बीजेपी जूही को उनके पद से बर्खास्त कर चुकी है.

Advertisement

रूपा गांगुली से भी पूछताछ

इस बीच विजयवर्गीय के स्थानीय कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार सियासी दुश्मनी के कारण बीजेपी महासचिव को मामले में जबरन फंसाना चाहती है. जूही की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल सीआईडी बीजेपी की राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली से बाल तस्करी मामले में पहले ही पूछताछ कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement