Advertisement

यूपी में टूंडला स्टेशन पर मालगाड़ी से टकराई कालिंदी एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में देर रात उस समय बड़ा हादसा टल गया जब टूंडला स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से हो गई. इस घटना में कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. गौरतलब है कि हाल के दिनों में कानपुर के पास ये तीसरी रेल दुर्घटना है.

एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए
सना जैदी/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में देर रात उस समय बड़ा हादसा टल गया जब टूंडला स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से हो गई. इस घटना में कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. ये हादसा रात 1.40 बजे के पास हुआ. गौरतलब है कि हाल के दिनों में कानपुर के पास ये तीसरी रेल दुर्घटना है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि 14723 कानपुर-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस के टूंडला स्टेशन पहुंचने के वक्त ये हादसा हुआ. ट्रेन की रफ्तार धीमी होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन रात में काफी देर तक यात्रियों को कोई मदद न मिलने पर लोग भड़क गए और उन्होंने रेलवे के खिलाफ नारेबाजी की. कुछ यात्रियों ने रेल मंत्री को टैग करते हुए ट्वीट भी किए और मदद न मिलने का आरोप लगाया.

इस रेल हादसे की वजह से दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन ठप हो गई जिसके चलते कई गाड़ियों का रूट बदला गया. इस हादसे के कारण दिल्ली आने वाली करीब 20 ट्रेनें लेट हैं और 5 रद्द कर दी गई हैं. इलाहाबाद रेलवे महाप्रबंधक ने हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement