Advertisement

कली पुरी

कली पुरी इंडिया टुडे ग्रुप की ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर (ब्रॉडकास्ट & न्यू मीडिया) हैं. उन्हें परंपरागत पत्रकारिता में इंडिया टुडे ग्रुप की श्रेष्ठता और न्यू मीडिया के बीच सिनर्जी बनाने के लिए इंडस्ट्री में खासतौर पर जाना जाता है.

Kalli Purie: The Executive Editor-in-Chief at India Today Group Kalli Purie: The Executive Editor-in-Chief at India Today Group
बबिता पंत
  • नई दिल्ली ,
  • 21 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

 

कली पुरी इंडिया टुडे ग्रुप की ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर (ब्रॉडकास्ट & न्यू मीडिया) हैं. उन्हें परंपरागत पत्रकारिता में इंडिया टुडे ग्रुप की श्रेष्ठता और न्यू मीडिया के बीच सिनर्जी बनाने के लिए इंडस्ट्री में खासतौर पर जाना जाता है.

कली पुरी को टीवी चैनल, ऐप, डिजिटल न्यूज़पेपर समेत तमाम मीडिया प्रॉपर्टीज़ को चलाने के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर के इवेंट्स आयोजित करने और ग्रुप के लिए सोशल मीडिया रणनीति बनाने का भी अच्छा-खासा अनुभव है.

Advertisement

वर्तमान में कली के हाथों में अविवादित नंबर वन चैनल समेत अन्य तीन चैनलों की संपादकीय बागडोर है. वह ग्रुप के सभी इवेंट्स का नेतृत्व भी कर रही हैं. इसके अलावा वह धुआंधार तरीके से डिजिटल माध्यमों का भी प्रचार-प्रसार कर रही हैं.

न्यूज़ के भविष्य को लेकर बेहद स्पष्ट नज़रिया रखने वाली कली पुरी उस टीम की एक अहम सदस्य हैं जिसके न्यूज़ रूम का आर्किटेक्चर भविष्य को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो मल्टीमीडिया और इससे संबंधि‍त उपकरणों के लिए मुफीद जगह है.

कली कई अंतरराष्ट्रीय (FIPP, GEN) और राष्ट्रीय मीडिया (AIM, E4M, FRAMES) इंडस्ट्री इवेंट्स की स्पीकर रह चुकी हैं. आपको बता दें कि उन्होंने यूके की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स, फिलॉसफी और इकनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement