Advertisement

Election 2019: अभिनेता कमल हासन ने किया लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

kamal haasan eelction मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख और एक्टर कमल हासन तमिलनाडु का दौरा कर रहे हैं. उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव के साथ ही 20 सीटों के लिए होने वाले विधानसभा के उपचुनाव लड़ेगी.

मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख और एक्टर कमल हासन (फोटो-ANI) मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख और एक्टर कमल हासन (फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख और एक्टर कमल हासन ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कमल हासन ने कहा कि मैं निश्चित तौर पर आगामी लोकसभा का चुनाव लडूंगा. पिछले हफ्ते हासन ने कहा था कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है. हालांकि, उन्होंने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने के सवाल को टाल दिया था.

Advertisement

बता दें, इन दिनों हासन अपनी नई पार्टी को मजबूत करने के लिए तमिलनाडु के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा के उपचुनाव के दौरान गठबंधन के सवाल पर कमल हासन ने कहा था कि इसकी घोषणा अभी नहीं की जा सकती है और मीडिया के सामने फिलहाल गठबंधन के बारे में कोई बात नहीं की जाएगी.

पिछले दिनों गाजा साइक्लोन से प्रभावित गांवों का दौरा करते हुए कमल हासन ने कहा था कि हम वही करेंगे जो आम जनता के लिए सही होगा. तमिलनाडु में एआईडीएमके के 18 विधायकों की सदस्यता खत्म होने और 2 विधायकों के मर जाने के कारण 20 सीटें रिक्त हैं. इन सीटों पर लोकसभा चुनाव के दौरान ही विधानसभा उपचुनाव हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement