Advertisement

सबरीमाला मंदिर में घुसने वाली पहली महिला को ससुराल वालों ने घर से निकाला

Sabarimala row केरल के सबरीमाला मंदिर में पहली बार प्रवेश पाकर इतिहास रचने वाली महिलाओं में से एक को उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया है. जिसके बाद 42 वर्षीय महिला कनक दुर्गा ने जिले के हिंसा संरक्षण अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है.

कनक दुर्गा कनक दुर्गा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

केरल के सबरीमाला मंदिर में पहली बार प्रवेश पाकर इतिहास रचने वाली महिलाओं में से एक को उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया है. 42 वर्षीय महिला कनक दुर्गा को उसके ससुराल पक्ष ने घर निकाला देकर मलप्पुरम स्थित पति के घर वापस नहीं लौटने के लिए कहा है. कनक ने इस मुद्दे को लेकर जिले के हिंसा संरक्षण अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज कराने के बाद उसे अब पुलिस सुरक्षा के साथ एक सरकारी आश्रय गृह में स्थानांतरित कर दिया गया है.

Advertisement

इससे पहले इन दोनों महिलाओं को कट्टरपंथी हिंदू संगठनों की धमकी दी जा रही थी, जिसकी वजह से वह अपने घर नहीं लौट पा रही थीं. हालांकि, पुलिस सुरक्षा मिलने के बाद वो घर लौटी थीं. सबरीमाला मंदिर में रजस्वला उम्र यानी 10 से 50 साल तक की महिलाओं का प्रवेश वर्जित था. हालांकि, इस परंपरागत रोक को सुप्रीम कोर्ट ने खत्म कर दिया है. लेकिन मंदिर में अब भी इन महिलाओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. तमाम विरोध के बीच 42 साल की कनक दुर्गा और 44 साल की बिंदू अम्म‍िनी ने सबरीमाला मंदिर में प्रवेश किया और ऐसा करने वाली पहली महिलाएं बनीं.

इन दोनों महिलाओं के मंदिर में प्रवेश के बाद से ही राज्य के कई हिंदू संगठन और राजनीतिक दल विरोध में उतर गए. पूरा केरल हिंसा की आग में जल उठा. प्रदेश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन और हिंसा की घटनाएं हुई हैं. मंदिर में प्रवेश के बाद 2 जनवरी को दोनों महिलाओं ने इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए मंदिर में प्रार्थना करने के अपने अनुभव को साझा किया था. इनके प्रवेश को लेकर दोनों महिलाओं की मंशा के बारे में कई धारणाएं और आरोप लगाए गए, जिसके बाद दोनों ने स्पष्ट किया कि उनके लिए यह शुद्ध रूप से एक विश्वास और भक्ति का मामला था. उन्होंने कहा कि वे भगवान अयप्पा के वास्तविक भक्त हैं और संविधान में निहित समान अधिकारों को बरकरार रखना चाहते थे.

Advertisement

दोनों केरल की साधारण महिलाएं हैं, जिनके अंदर अपने अधिकारों को जीने और महसूस करने का एक असाधारण दृढ़ संकल्प था. कनक दुर्गा नागरिक आपूर्ति विभाग में एक कर्मचारी है. वह राज्य के मलप्पुरम जिले के अंगादीपुरम की रहने वाली हैं. वहीं, कोझीकोड जिले के कोइलंदी क्षेत्र से आती हैं. उन्होंने बताया कि वह पहले एक सक्रिय नक्सली थीं, लेकिन कथित तौर पर पिछले 10 वर्षों से राजनीति से दूर रहीं. वर्तमान में, वह कन्नूर विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज में पढ़ाती हैं.

'शुद्धिकरण' पर भी विवाद

सबरीमाला मंदिर के संरक्षक त्रावणकोर देवासम बोर्ड (टीडीबी) ने तंत्री कंतारारू राजीवेरू को महिलाओं के प्रवेश के बाद 'शुद्धिकरण' के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए 15 दिन की और मोहलत दी है. टीडीबी ने पूछा है कि भगवान अयप्पा के मंदिर में दो महिलाओं के प्रवेश के बाद 'शुद्धिकरण अनुष्ठान' क्यों किया गया. टीडीबी के अध्यक्ष ए. पद्मकुमार ने कहा कि हमने तंत्री को 15 दिन का समय और दिया है.

उन्होंने कहा, 'आम तौर पर जब एक सामान्य शुद्धि अनुष्ठान किया जाता है, तो तंत्री को टीडीबी से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन दो जनवरी को जो हुआ वह सामान्य बात नहीं थी. हमने उनसे (राजीवेरू) स्पष्टीकरण मांगा है कि टीडीबी की अनुमति क्यों नहीं ली गई.'

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने 28 सितंबर को मंदिर के अंदर हर आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दी थी. जिसके बाद मंदिर में प्रवेश पाने वाली इन दोनों महिलाओं ने कहा था कि हमने अदालत के निर्देश का पालन किया है और तंत्री की यह हरकत अदालत के फैसले का घोर उल्लंघन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement