Advertisement

सवर्ण आरक्षण पर कपिल सिब्बल का वार, 10 फीसदी प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी

Kapil Sibal Attacks Narendra Modi कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने आर्थिक आधार पर सवर्णों को आरक्षण देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है. सिब्बल ने ट्वीट कर नरेंद्र मोदी को 10 फीसदी प्रधानमंत्री करार दिया.

Kapil Sibal Kapil Sibal
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा आर्थिक आधार पर गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया गया है. इस फैसले को विपक्षी पार्टियों ने नरेंद्र मोदी का चुनावी जुमला करार दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने मंगलवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि नरेंद्र मोदी 10 फीसदी प्रधानमंत्री बन गए हैं.

Advertisement

कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘गरीबी के आधार पर आरक्षण देना, दो करोड़ नौकरी देने के वादे से चूक जाना, मोदी जी सिर्फ 10 फीसदी प्रधानमंत्री बन गए हैं. कमल का हमला, एक और जुमला’

गौरतलब है कि सोमवार को जैसे ही मोदी कैबिनेट ने ये फैसला लिया, तभी से राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आनी तेज हो गई थीं. कई राजनीतिक दलों ने इस फैसले का स्वागत तो किया, लेकिन इसे चुनावी स्टंट करार दिया.

कांग्रेस ने किया है समर्थन

कांग्रेस की ओर से भी आधिकारिक तौर पर इस फैसले का समर्थन किया गया. कांग्रेस ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि गरीबों के बच्चों को आरक्षण के लिए वह पूरा सहयोग और समर्थन करेगी, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार को यह जवाब देना होगा कि वह युवाओं को रोजगार कब देगी. हालांकि, कांग्रेस ने कहा कि कहीं ये सिर्फ एक चुनावी जुमला बनकर ना रह पाए.

Advertisement

दूसरी ओर कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील केटीएस तुलसी ने मोदी सरकार के इस फैसले को मजाक बताया है. उन्होंने कहा कि ये लोग जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं, इस बिल को ये पास भी नहीं करवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई साधारण बिल पास नहीं हो पा रहा है तो फिर ये बिल कैसे पास हो पाएगा.

हार्दिक ने भी किया विरोध

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी मोदी सरकार के इस फैसले को चुनावी जुमला करार दिया था. उन्होंने कहा था कि कई दिनों से संसद चल रही है, ऐसे में आखिरी दिन इस बिल को पेश करना सिर्फ एक नाटक ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement