Advertisement

हमने जान-बूझ कर मनमोहन सिंह को महाभियोग में शामिल नहीं किया: सिब्बल

सूत्रों की मानें तो मनमोहन सिंह के अलावा महाभियोग प्रस्ताव पर पी. चिदंबरम, वीरप्पा मोइली, सलमान खुर्शीद जैसे वरिष्ठ नेताओं के साइन नहीं हैं. इसके अलावा मनीष तिवारी और लोकसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी महाभियोग को लेकर खुले तौर से सहमत नहीं हैं.

कपिल सिब्बल कपिल सिब्बल
अजीत तिवारी/सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:41 PM IST

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के हस्ताक्षर नहीं करने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि यह पूर्ण रूप से गलत है. शुरुआत से ही यह गंभीर मसला रहा है.

उन्होंने कहा, 'मैंने आपको अंग्रेजी में भी बताया और हिन्दी में भी बताया था. ये कोई छोटी-मोटी बात नहीं है और मैंने उस दिन भी उदाहरण दिया था कि ये कोई कॉफी पीने की बात नहीं है. सोच-समझ के साथ कोई भी अगर निर्णय लेता है तो बड़ी गंभीरता के साथ, क्योंकि संविधान की बात हो रही है और हमने जान-बूझ कर डॉ. मनमोहन सिंह को शामिल नहीं किया, क्योंकि वो पूर्व प्रधानमंत्री रहे हैं और जहां तक कुछ और लोगों का सवाल है, हम नहीं चाहते थे कि उन लोगों को झंझट में डालें.'

Advertisement

कांग्रेस सूत्रों की मानें तो मनमोहन सिंह के अलावा महाभियोग प्रस्ताव पर पी. चिदंबरम, वीरप्पा मोइली, सलमान खुर्शीद जैसे वरिष्ठ नेताओं के साइन नहीं हैं. इसके अलावा मनीष तिवारी और लोकसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी महाभियोग को लेकर खुले तौर से सहमत नहीं हैं.

यह पूछने पर कि महाभियोग की जो प्रक्रिया आपने बजट सेशन में शुरू की, इसमें क्या सस्पेंस था और क्या इसको लेकर आपकी पार्टी के बीच में सहमति नहीं थी... इसके जवाब में गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सहमति और असहमति का सवाल ही पैदा नहीं होता. सहमति शुरू से ही थी, लेकिन जैसा कपिल सिब्बलजी ने कहा कि गंभीर विषय था, ऐसा नहीं है कोई मामूली आदमी हो, तो इसमें सोच-विचार जरूरी था.

एक अन्य प्रश्न पर कि आज सुप्रीम कोर्ट में महाभियोग को लेकर PIL डाली गई है, इस पर सिब्बल ने कहा कि आपसे भी राय मांग लेते तो अच्छा होता. क्योंकि आप संविधान की रक्षा करते हो और अगर आपके मुंह बंद किए जाएं तो वो संविधान का उल्लंघन होगा.

Advertisement

ये पूछने पर कि अगर सभापति ने इसको खारिज कर दिया, तो आपके पास रास्ते क्या बचते हैं, जवाब में सिब्बल ने कहा कि अगर ऐसे हालात आएंगे तो हम भी आपको रास्ता बता देंगे, संविधान में और भी रास्ते हैं. कुछ ऐसी बात नहीं हुई है, ना हमने जिक्र किया, ना उन्होंने किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement