Advertisement

करगिल में अधिकारियों को एडवाइजरी- न छोड़ें दफ्तर, ऑन रखें फोन

जम्मू कश्मीर में अब करगिल में सरकारी अधिकारियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. सूत्रों का कहना है कि करगिल में भी पाकिस्तान के साथ सीमा तनाव बढ़ सकता है. करगिल के अधिकारियों को जारी एडवाइजरी में सरकारी अधिकारियों को संबंधित ऑफिस न छोड़ने का आदेश दिया गया है. 

सरकार की एडवाइजरी के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ (IANS) सरकार की एडवाइजरी के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ (IANS)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 03 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

जम्मू कश्मीर में अब करगिल में सरकारी अधिकारियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. सूत्रों का कहना है कि करगिल में भी पाकिस्तान के साथ सीमा तनाव बढ़ सकता है. करगिल के अधिकारियों को जारी एडवाइजरी में सरकारी अधिकारियों को संबंधित ऑफिस न छोड़ने का आदेश दिया गया है.

इसके अलावा फोन को स्वीच ऑफ न करने के लिए भी कहा गया है. इससे पहले सुरक्षा का हवाला देते हुए एडवाइजरी जारी की गई थी और अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया था.

Advertisement

बता दें कि अमरनाथ यात्रा को लेकर इंटेलीजेंस इनपुट के हवाले से आतंकवादी खतरे की बात कहते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की. इसमें तीर्थयात्रियों को घाटी से जल्द से जल्द लौटने की सलाह दी गई है.

जम्मू-कश्मीर के गृह विभाग ने यह एडवाइजरी जारी की है. यात्रा को लेकर शीर्ष सुरक्षा प्रतिष्ठान ने कहा कि इस तरह के इनपुट है कि यात्रा को पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाया जा सकता है.

एडवाइजरी में कहा गया, "आतंकवादी धमकी के नवीनतम इंटेलीजेंस इनपुट खास तौर से अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाए जाने और कश्मीर घाटी के सुरक्षा हालात को ध्यान में रखते हुए अमरनाथ यात्रियों व पर्यटकों की सुरक्षा के हित में यह सुझाव दिया जाता है कि तीर्थयात्री घाटी से जल्द से जल्द लौटें."

अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू हुई और यह 15 अगस्त को समाप्त होनी है. इंटेलीजेंस इनपुट के मद्देनजर कश्मीर में पहले हजारों की संख्या में अर्धसैनिक बल पहुंच चुके हैं. इंटेलीजेंस इनपुट में यात्रा को आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाने की बात कही गई है. इससे पहले दिन में सेना ने कहा कि इस तरह के इंटेलीजेंस इनपुट है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी यात्रियों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement