Advertisement

कर्नाटक: बारिश के कारण सड़क पर हुआ गड्ढा, गिरी बस, सभी यात्री सुरक्षित

बेलगावी से पणजी जा रही केआरआरटीसी की एक बस सोमवार को सड़क पर हुए गड्ढे में फंस गई. गनीमत की बात है कि इस हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है.

गड्ढे में फंसी बस गड्ढे में फंसी बस
नोलान पिंटो
  • बेलगावी,
  • 21 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

  • कर्नाटक में लगातार भारी बारिश जारी, जनजीवन प्रभावित
  • बीच सड़क में धंसी बंस, कोई यात्री हताहत नहीं
  • सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया बाहर

कर्नाटक में बारिश का कहर जारी है. इसकी वजह से कई जगहों पर सड़क धंसने लगी है. बेलगावी से पणजी जा रही केआरआरटीसी की एक बस सोमवार को सड़क पर हुए गड्ढे में फंस गई. गनीमत की बात है कि इस हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

Advertisement

कर्नाटक में बीती रात भारी बारिश हुई. इस दौरान बारिश की वजह से आम जनजीवन खासा प्रभावित हुआ. धारवाड़ और हावेरी जिले में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.  बारिश की वजह से लोगों की संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है. शुक्रवार शाम से इन इलाकों में बारिश हो रही है.

रविवार शाम से हुब्बली और धारवाड़ में बारिश शुरू हो गई और कुछ ही मिनटों में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. जैसे ही बारिश भारी हुई, पानी धारवाड़ की कई आवासीय और व्यावसायिक इमारतों में घुस गया. लक्ष्मीनिंगन केरी, जन्नत नगर, नारायणपुर, सदनकेरी और बाविकट्टी प्लॉट सहित कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति है, जिसकी वजह से आम जनजीवन प्रभावित है.

बीच सड़क पर धंसी बस

इससे पहले कर्नाटक के हावेरी जिले में एक रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे बस फंस गई थी. बारिश की वजह से सावनूर तालुक के रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे पानी भर गया था. तभी बादामी से बेंगलुरू जा रही बस ने रेलवे अंडर ब्रिज को पार करने की कोशिश की.

Advertisement

ब्रिज के अंदर जाते ही बस फंस गई और यात्री डूबने लगे. राहत और बचाव के लिए मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंच गई और 3 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद 32 यात्रियों को बचा लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement