Advertisement

बंगलुरु: बेलंदूर झील से फिर निकला झाग, किया जा रहा पानी का छिड़काव

आपको बता दें कि बेलंदूर झील के कई बार इस प्रकार झाग निकले की घटना सामने आती रही है. पिछले साल बंगलुरु में तेज बारिश के कारण बेलंदूर झील में झाग दिखा था. बेलंदूर झील में एक बार फिर जहरीला झाग निकल रहा है जो आने-जाने वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा था.

बेलंदूर झील में झाग बेलंदूर झील में झाग
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

कर्नाटक की राजधानी बंगलुरु की बेलंदूर झील एक बार फिर चर्चा में है. बेलंदूर झील में कई बार झाग निकलने की बात सामने आती रही है. बुधवार को इसी झाग को कम करने के लिए पानी के छिड़काव का इस्तेमाल किया गया. छिड़काव कर झील में उठे झाग को हटाया जा रहा है.

आपको बता दें कि बेलंदूर झील के कई बार इस प्रकार झाग निकले की घटना सामने आती रही है. पिछले साल बंगलुरु में तेज बारिश के कारण बेलंदूर झील में झाग दिखा था. बेलंदूर झील में एक बार फिर जहरीला झाग निकल रहा है जो आने-जाने वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा था.

Advertisement

इससे पहले बीते साल 29 मई को बंगलुरु की ही वार्थूर झील में भी प्रदूषण की वजह से जहरीला झाग निकला था. बंगलुरु में झील में से निकलती झाग की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. पिछले साल जब शहर में तेज बारिश हुई थी, उस दौरान झील से निकला झाग सड़कों तक पहुंच गया था. जिसके कारण काफी परेशानी हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement