
कर्नाटक के देवनागरे जिले से भारतीय जनता पार्टी के विधायक एम.पी. रेणुकाचार्य के एक बयान को लेकर विवाद हो गया है. नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में बुलाई गई एक सभा में बीजेपी विधायक ने कहा कि कुछ देशद्रोही हैं जो मस्जिद में बैठे हैं और फतवा जारी कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मस्जिद में हथियार इकट्ठे किए जाते हैं. बीजेपी नेता के इस बयान पर राजनीति तेज हो गई है और कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं.
देवनागरे के होनाली में CAA के समर्थन में आयोजित की गई एक रैली के दौरान बीजेपी विधायक ने विरोधियों पर निशाना साधा. विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया.
बीजेपी विधायक ने कहा, ‘...यहां कुछ देशद्रोही हैं. तुम लोग मस्जिद में बैठते हो और फतवे लिखते हो? मस्जिद में क्या है? क्या आप वहां नमाज करते हो? नमाज की जगह वहां पर हथियार इकट्ठे किए जाते हैं. क्या इसलिए मस्जिद चाहते हो?
इतना ही नहीं इसके बाद बीजेपी विधायक रेणुकाचार्य ने कहा कि अगर तुम्हें ऐसा ही करना है तो ठीक है, मैं अपनी राजनीति करता रहूंगा. जो पैसे तुम्हारे लिए निकाले गए हैं, उन्हें अपने हिंदू समुदाय में भी खर्च किया जा सकता है. लोगों का विकास होगा. धमकी देते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि मैं तुम्हें (मुस्लिम) तुम्हारी जगह पर ही रखूंगा और राजनीति दिखाऊंगा.
पहले भी विवादों में रहे
आपको बता दें कि बीजेपी विधायक एम.पी. रेणुकाचार्य को राजनीतिक सेक्रेटरी का पद मिला हुआ है. साथ ही उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया गया है. इससे पहले भी ये विधायक काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं. कुछ वक्त पहले रेणुकाचार्य की कुछ किसिंग तस्वीरें जारी की गई थी, जिसपर काफी बवाल हुआ था.
देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में बीजेपी की ओर से रैलियां की जा रही हैं. एक तरफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है तो बीजेपी इस तरह समर्थन की रैलियां निकाल रही है.