Advertisement

BJP सांसद बोले- दिल्ली में भी नहीं आता BSNL का सिग्नल, देशद्रोही हैं अधिकारी-कर्मचारी

अनंत कुमार उत्तर कन्नड़ संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के सांसद हैं. यहां कुमटा में 10 अगस्त को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि यदि आप बेंगलुरु जाते हैं तो आपको उत्तर कन्नड़ का सिग्नल अच्छा लगेगा, क्योंकि वहां BSNL का सिग्नल ही नहीं आता है. दिल्ली में भी मेरे घर में सिग्नल नहीं आता है. BSNL भारत के लिए लज्जा की चीज है.

बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े (फाइल फोटो) बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े (फाइल फोटो)
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 11 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

  • 'देशद्रोही हैं BSNL के अधिकारी-कर्मचारी'
  • 'दिल्ली में नहीं आता है BSNL का सिग्नल'
  • 'BSNL का विनिवेश किया जाएगा'
विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. अनंत कुमार हेगड़े ने सरकारी कंपनी बीएसएनएल के कर्मचारियों को गद्दार कहा है. उन्होंने कहा है कि बीएसएनल के कर्मचारी काम नहीं करना चाहते हैं. इन सबको नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा.

देशद्रोही हैं BSNL के लोग

Advertisement

अनंत कुमार उत्तर कन्नड़ संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के सांसद हैं. यहां कुमटा में 10 अगस्त को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, "यदि आप बेंगलुरु जाते हैं तो आपको उत्तर कन्नड़ का सिग्नल अच्छा लगेगा, क्योंकि वहां BSNL का सिग्नल ही नहीं आता है. दिल्ली में भी मेरे घर में सिग्नल नहीं आता है. BSNL भारत के लिए लज्जा की चीज है"

बीजेपी नेता ने कहा कि BSNLको खत्म किया जा रहा है. इसका विनिवेश किया जाएगा, ये देशद्रोहियों से भरा हुआ है, मेरे शब्द सच हैं, मैंने हाल ही में एक मीटिंग में उन्हें कहा कि आपलोग अधिकारी नहीं, आप लोग देशद्रोही हैं."

पढ़ें- अनंत हेगड़े की सफाई- मैंने बापू और नेहरू के खिलाफ एक शब्द नहीं कहा

बापू पर भी दिया था विवादित बयान

इसी साल अनंत कुमार हेगड़े ने महात्मा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्वतंत्रता के लिए की गई लड़ाई को ड्रामा बताया था. इस साल फरवरी में हेगड़े ने कहा था कि आजादी की लड़ाई दिखावा थी और इस लड़ाई को ब्रिटिश साम्राज्य का समर्थन हासिल था. अनंत हेगड़े ने कहा था कि उस दौर के तथाकथित बड़े नेताओं ने एक बार भी ब्रिटिश पुलिस से मार नहीं खाई थी.

Advertisement

पढ़ें- AAP की जीत पर बोले हेगड़े- धर्मनिरपेक्षता के जाल में फंस गए हिंदू

स्वतंत्रता आंदोलन ब्रिटिश शासकों के साथ समझौता था

हेगड़े ने कहा था कि स्वतंत्रता आंदोलन ब्रिटिश शासकों के साथ समझौता था. बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में कहा था कि जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिए कुछ बलिदान नहीं दिया, उन्होंने देश को विश्वास दिलाया कि भारत को आज़ादी ‘उपवास सत्याग्रह’ के जरिए मिली है और वे महापुरूष बन गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement