Advertisement

अर्थशास्त्र के पेपर में लिखा- कैसे खेलते हैं PUBG? छात्र हुआ फेल

कर्नाटक में एक बच्चे ने फर्स्ट ईयर की प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा में अर्थशास्त्र की उत्तर पुस्तिका में PUBG कैसे खेलते हैं? लिखकर आ गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

PUBG का क्रेज बच्चों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है. कर्नाटक में एक बच्चे ने फर्स्ट ईयर की प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा में अर्थशास्त्र की उत्तर पुस्तिका में 'PUBG कैसे खेलते हैं?' लिखकर आ गया. अब लड़का फेल हो गया है. जबकि दसवीं की परीक्षा में बच्चा डिक्टेंशन के साथ पास हुआ था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य के गडग के एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ने वाला शरत को दसवीं की परीक्षा में 73 फीसदी नंबर मिला था. इसके बाद उसे मोबाइल फोन मिला. फिर उसे PUBG खेलने की लत लग गई. परिवारवालों को लगता था कि शरत अपने दोस्तों से बात करता है. प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा के दौरान भी वह PUBG खेलता रहा. 2 फरवरी को उसने अर्थशास्त्र का पेपर दिया. इस दौरान उसने उत्तर पुस्तिका में 'PUBG कैसे खेलते हैं?' लिखकर आ गया.

Advertisement

शरत ने बकायदा PUBG को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने से लेकर कैसे ब्लाइंड स्पॉट से बचने और कैसे इन ब्लाइंड स्पॉट के जरिए बेटर अटैक करने के बारे में बताया. उसके जवाब को देखकर टीचर भी हैरान रह गए. हालांकि, उन्होंने उसे नंबर नहीं दिया और वह फेल हो गया.

इस मामले के सामने आने के बाद शरत के परिजनों ने उसकी काउंसलिंग शुरू कराई है. काउंसलिंग कर रहे एक वालंटियर ने कहा कि कई बार जब लोगों को सवालों का जवाब नहीं पता होता है तो गाने या मूवी डॉयलॉग लिखकर चले आते हैं. शरत के मामले में भी ऐसा हो सकता है.

PUBG गेम की दीवानगी का यह मामला नहीं है. इससे पहले PUBG खेलते हुए महाराष्ट्र में दो बच्चों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी. इसके अलावा भी कई हादसे हो चुके हैं. गुजरात के कई जिलों में PUBG को बैन भी कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement