Advertisement

कर्नाटक उप-चुनाव: 3 लोकसभा और 2 विधानसभा सीटों पर औसतन 67 फीसदी मतदान

कर्नाटक में तीन लोकसभा सीटों और दो विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव के तहत शनिवार को हुए मतदान में  शिवमोग्गा, बल्लारी और मांड्या लोकसभा सीट पर क्रमश: 61.05, 63.85 और 53.93 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. रामनगर और जामखंडी विधानसभा सीटों पर क्रमश: 73.71 और 81.58 फीसदी मतदान हुआ.

मतदान करने आए लोग (Photo:PTI) मतदान करने आए लोग (Photo:PTI)
श्याम सुंदर गोयल
  • बेंगलुरु/नई द‍िल्‍ली,
  • 04 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

कर्नाटक में तीन लोकसभा सीटों और दो विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव के तहत शनिवार को हुए मतदान में औसतन 67 फीसदी वोट पड़े. इन उप-चुनावों को राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की लोकप्रियता की परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है. इन चुनावों के नतीजों का असर राज्य के राजनीतिक परिदृश्य पर हो सकता है.

शिवमोग्गा, बल्लारी और मांड्या लोकसभा सीट पर क्रमश: 61.05, 63.85 और 53.93 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. रामनगर और जामखंडी विधानसभा सीटों पर क्रमश: 73.71 और 81.58 फीसदी मतदान हुआ.

Advertisement

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतदान शुरू होने के बाद के कुछ घंटों तक मतदाताओं की संख्या काफी कम देखी गई लेकिन दिन ढलने के साथ ही इसमें बढ़ोतरी दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि दो-तीन जगहों पर कुछ तकनीकी मुद्दों को छोड़कर पांचों सीट पर मतदान शांतिपूर्ण रहा. पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे.

मुख्य मुकाबला कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन और भाजपा के उम्मीदवारों के बीच

पांच सीटों के 6, 450 मतदान केंद्रों पर मत डालने के पात्र लोगों की कुल संख्या 54,54,275 थी. चुनाव मैदान में कुल 31 उम्मीदवार उतरे थे. हालांकि, मुख्य मुकाबला कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन और भाजपा के उम्मीदवारों के बीच ही माना जा रहा है. वोटों की गिनती 6 नवंबर को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement