Advertisement

कर्नाटक: सिद्धारमैया के कार्यकाल में शुरू हुई योजनाओं की होगी जांच, CM ने दिए आदेश

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कार्यकाल में शुरु हुई कई योजनाओं की जांच के आदेश दिए हैं.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (फाइल फोटो Aajtak.in) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (फाइल फोटो Aajtak.in)
नोलान पिंटो
  • बेंगलुरु,
  • 09 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

  • सिद्धारमैया सरकार में शुरू हुई कई योजनाएं जांच के दायरे में
  • इंदिरा कैंटीन, कृषि भाग्य योजना की भी होगी जांच

कर्नाटक में निजाम बदलने के बाद पूर्ववर्ती सरकारों में शुरू की गई योजनाओं पर चाबुक चलने लगी है. कुमारस्वामी सरकार के दौरान शुरू हुई योजनाओं के बजट में कटौती और कुछ योजनाओं को बंद किए जाने की अटकलों के बीच अब कुमारस्वामी की पूर्ववर्ती सिद्धारमैया सरकार भी नई सरकार के रडार पर आ गई है.

Advertisement

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के कार्यकाल में शुरु हुई कई योजनाओं की जांच के आदेश दिए हैं. जिन योजनाओं की जांच के आदेश दिए गए हैं, उनमें सिद्धारमैया की ड्रीम योजनाओं में शामिल रही इंदिरा कैंटीन भी है.

यह योजनाएं भी जांच के घेरे में

मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के आदेश के मुताबिक कृषि भाग्य योजना, बीबीएमपी वेस्ट मैनैजमेंट और मैकेनिकल स्वीपर की भी जांच की जांच की जाएगी. मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के आदेश के बाद इन योजनाओं की व्यापक जांच कराई जाएगी.

गौरतलब है कि पिछले महीने वित्त विभाग ने एक नोट तैयार किया था, जिसमें पूर्ववर्ती एचडी कुमारस्वामी सरकार की कई योजनाओं के बजट में कटौती की सिफारिश की गई थी.

बता दें कि कुछ योजनाओं को बंद करने की बात भी सामने आ रही थी. इनमें सिद्धारमैया की महत्वाकांक्षी योजना अन्न भाग्य का नाम भी था, जिसके तहत मुफ्त चावल प्रदान किया जाता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement