Advertisement

...जब कर्नाटक के CM कुमारस्वामी ने कहा- केजरीवाल सरकार से सीखो

कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है. सोमवार को ही स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे आए  हैं, जिसमें कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी कर्नाटक के सीएम कुमारस्वामी
जावेद अख़्तर/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

दिल्ली में विपक्ष की भूमिका अदा कर रही कांग्रेस लगातार अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार पर भले ही सवाल उठाती रही हो लेकिन कर्नाटक में उसके सहयोग से मुख्यमंत्री बने एचडी कुमारस्वामी ने अपने अधिकारियों को केजरीवाल सरकार से सीख लेने के निर्देश दिए हैं. कुमारस्वामी ने अपने अधिकारियों को दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लागू की गई व्यवस्था से सीखने की सलाह दी है.

Advertisement

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था और खासकर सरकारी स्कूलों में बुनियादी ढांचे में बदलाव करने के लिए कदम उठा रहे हैं और हाल ही में उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूलों की क्वालिटी सुधारने से संबंधित एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश जारी किए. कुमारस्वामी ने इस बैठक में अधिकारियों से कहा कि उनकी सरकार में शिक्षा की प्राथमिकता सबसे ज्यादा है और उसके साथ सरकार कोई समझौता नहीं करेगी.

दिलचस्प बात यह है कि कुमारस्वामी ने इस बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली में उठाए गए कदमों की स्टडी करके कर्नाटक में शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जाने को लेकर रिपोर्ट मांगी है. इस रिपोर्ट में कुमारस्वामी ने शिक्षकों की नियुक्ति से लेकर स्कूल की इमारत और इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने संबंधित सलाह मांगी है.

Advertisement

कर्नाटक के मुख्यमंत्री कार्यालय के औपचारिक ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी दी गई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली का अनुभव कर्नाटक के साथ साझा करने की सहमति जताई. केजरीवाल ने लिखा कि कर्नाटक सरकार के साथ दिल्ली सरकार खुशी से अपना अनुभव साझा करेगी.

कुमारस्वामी कांग्रेस के समर्थन से कर्नाटक में सरकार चला रहे हैं वहीं कांग्रेस का दिल्ली नेतृत्व केजरीवाल सरकार और उनकी कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता रहा है. ऐसे में कांग्रेस के सहयोग से चल रही सरकार द्वारा केजरीवाल सरकार किए तारीफ कांग्रेस के लिए कहीं ना कहीं निराश करने वाली खबर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement