Advertisement

कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार के मूड में कांग्रेस, दिल्ली में होगी चर्चा

गठबंधन समझौते के तहत कांग्रेस को 22 मंत्री पद और जेडीएस को 12 पद मिलना तय हुआ था. छह जून को हुए कैबिनेट विस्तार के बाद कांग्रेस कोटे से मंत्रियों के छह और जेडीएस कोटे से मंत्री का एक पद खाली है.

कांग्रेस कोटे के 6 मंत्रीपद हैं खाली कांग्रेस कोटे के 6 मंत्रीपद हैं खाली
जावेद अख़्तर
  • बेंगलुरु,
  • 15 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की गठबंधन सरकार पर नाराजगी छलकने के बीच कांग्रेस कैबिनेट विस्तार का विचार कर रही है. जिसके तहत राज्य के पार्टी नेता जल्द ही पार्टी आलाकमान से इस मसले पर चर्चा कर सकते हैं.

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के नेता 18 जुलाई को नई दिल्ली में पार्टी आलाकमान से मिलकर कैबिनेट विस्तार पर चर्चा कर सकते हैं. दरअसल, कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार में कांग्रेस को मिले मंत्री पदों में से छह अब भी खाली हैं, जिन्हें भरने पर विचार हो रहा है.

Advertisement

उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी परमेश्वर ने रविवार को बताया कि दिल्ली यात्रा के दौरान हम अपने नेतृत्व के साथ चर्चा की कोशिश करेंगे. परमेश्वर कैबिनेट विस्तार और बोर्ड एवं निगमों के प्रमुखों की नियुक्ति के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे.

मई में एचडी कुमारस्वामी ने कांग्रेस के सहयोग से राज्य में सरकार बनाई थी. गठबंधन समझौते के तहत कांग्रेस को 22 मंत्री पद और जेडीएस को 12 पद मिलना तय हुआ था. छह जून को हुए कैबिनेट विस्तार के बाद कांग्रेस कोटे से मंत्रियों के छह और जेडीएस कोटे से मंत्री का एक पद खाली है.

सीएम बनकर खुश नहीं हैं कुमारस्वामी

कर्नाटक में गठबंधन सरकार चलाना एच डी कुमारस्वामी के लिए बोझ बनता जा रहा है. जनता की अपेक्षाओं के दबाव तले दबे मुख्यमंत्री शनिवार को बेंगलुरु में अपने सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि वह सीएम की कुर्सी पर बैठक खुश नहीं हैं.

Advertisement

कुमारस्वामी ने कहा, 'मैं भगवान विषकंठ (नीलकंठ) की तरह जहर पी रहा हूं. आप सभी मेरे सीएम बनने से खुश होंगे, लेकिन मैं खुश नहीं हूं.' कुमारस्वामी किसानों की कर्ज माफी के बाद आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा, 'यह सही है कि चुनाव से पहले मैं इस राज्य का मुख्यमंत्री बनना चाहता था और लोगों से बहुत सारे वादे किए थे. लोग अब खुश हैं, लेकिन मैं नहीं हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement