Advertisement

कर्नाटक: कांग्रेस MLA आनंद सिंह का इस्तीफा, स्पीकर ने की पुष्टि

इससे पहले कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने आनंद सिंह के इस्तीफे पर कहा कि उनका यह फैसला हैरान करने वाला है. मैं उनसे मिलने की कोशिश कर रहा हूं, अभी उनसे बात नहीं हो पाई है.  मैं स्पीकर से भी बात करने की कोशिश कर रहा हूं कि यह सही या नहीं.

कांग्रेस विधायक आनंद सिंह (फाइल फोटो) कांग्रेस विधायक आनंद सिंह (फाइल फोटो)
नागार्जुन
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने कांग्रेस विधायक आनंद सिंह के इस्तीफे की पुष्टि कर दी है. विजयनगर से विधायक आनंद सिंह ने सोमवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन तब केआर रमेश कुमार ने कहा था आनंद सिंह न तो उनसे मिले हैं और न ही इस्तीफा दिए हैं. वहीं आनंद सिंह ने कहा कि हमने स्पीकर को इस्तीफा दे दिया है, अगर नहीं मिला है दोबारा देकर आएंगे.

Advertisement

इससे पहले कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने आनंद सिंह के इस्तीफे पर कहा कि उनका यह फैसला हैरान करने वाला है. मैं उनसे मिलने की कोशिश कर रहा हूं, अभी उनसे बात नहीं हो पाई है.  मैं स्पीकर से भी बात करने की कोशिश कर रहा हूं कि यह सही या नहीं.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार आनंद सिंह ने यह इस्तीफा स्पीकर के आर रमेश कुमार को सौंपा है. इससे पहले लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के एक दिन बाद कर्नाटक में राज्य कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व पर भरोसा जताया गया था. यह भी कहा गया था कि गठबंधन जारी रहेगा.

वहीं, कांग्रेस नेता परमेश्वर ने बीजेपी पर राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन उनके मंसूबों को सफल नहीं होने देगा. उन्होंने कहा कि सभी विधायक उनके साथ हैं और गठबंधन कुमारस्वामी के नेतृत्व के तहत काम करना जारी रखेगा. इस सरकार को कोई खतरा नहीं है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement