Advertisement

कर्नाटक चुनाव के दिन नेपाल में रहेंगे पीएम मोदी, क्या यह भी है कोई रणनीति?

पीएम मोदी देश-विदेश के हर मंच का इस्तेमाल जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए करते रहे हैं, ऐसे में अब इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि पीएम नेपाल से भी कर्नाटक की जनता तक अपना कोई न कोई संदेश भेजने में सक्षम होंगे.

इसके पहले साल 2014 में पीएम मोदी नेपाल की यात्रा पर गए थे (फाइल फोटो) इसके पहले साल 2014 में पीएम मोदी नेपाल की यात्रा पर गए थे (फाइल फोटो)
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

पूरे देश की निगाहें 12 मई को कर्नाटक के चुनाव पर रहेंगी, लेकिन पीएम मोदी इस दिन नेपाल के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी देश-विदेश के हर मंच का इस्तेमाल जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए करते रहे हैं, ऐसे में अब इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि पीएम नेपाल से भी कर्नाटक की जनता तक अपना कोई न कोई संदेश भेजने में सक्षम होंगे. पीएम का इस बार का दौरा धार्मिकता से ओतप्रोत है, इसके भी कुछ सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

Advertisement

साल 2014 के बाद पीएम मोदी ने हर विचार, हर मंच का इस्तेमाल 'सवा सौ करोड़ देशवासियों' तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए किया है. संयुक्त राष्ट्र में भाषण हो, किसी देश में प्रवासी भारतीयों के साथ संवाद हो, अबू धाबी में मंदिर का उद्घाटन हो या कोई और इवेंट पीएम मोदी सीधे भारत की जनता तक अपना संदेश पहुंचाने की कला रखते हैं. ऐसे में इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि पीएम अपने नेपाल दौरे से भारत और खासकर कर्नाटक की जनता तक अपना संदेश पहुंचाने में सक्षम होंगे.

धार्मिकता से ओतप्रोत दौरा

नेपाल के गृह मंत्री राम बहादुर थापा ने हाल में कहा कि पीएम मोदी की इस बार की यात्रा 'राजनीतिक नहीं बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक' है. पीएम मोदी 11 मई को जनकपुर पहुंचेंगे. जनकपुर रामायण की नायिका और हिंदुओं की आराध्य देवी सीता का जन्म स्थान है. अपने नेपाल दौरे की शुरुआत वह यहां पूजापाठ से करेंगे. 12 मई को जिस दिन कर्नाटक में चुनाव होंगे पीएम मोदी नेपाल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली भी होंगे. जनकपुर के बाद पीएम मोदी नेपाल के अन्य धार्मिक स्थानों मुक्तिनाथ मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर आदि का भी दौरा करेंगे.

Advertisement

तो जिस दिन कर्नाटक में चुनाव होगा, भारत के अखबारों के पहले पन्ने पर पीएम मोदी के नेपाल यात्रा की ही चर्चा होगी. निश्चित रूप से अखबारों की सुर्खियां पीएम मोदी के नेपाल में भव्य स्वागत, जानकी मंदिर में पूजा करने, जनकपुर में मोदी-मोदी जैसी होंगी.

गौरतलब है कि इसके पहले साल 2014 के अपने दौरे में भी पीएम मोदी ने जनकपुर की यात्रा करने का मन बनाया था, लेकिन तब नेपाल में कम्युनिस्ट विपक्ष में थे और उन्होंने इसका विरोध कर पीएम मोदी के दौरे में बदलाव करवाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement