Advertisement

NEWSWRAP: पढ़ें मंगलवार की 5 बड़ी खबरें

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया दोनों सीटों से पीछे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 77, जबकि कांग्रेस को 71 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. जेडीएस को 25 सीटों पर बढ़त है. 224 सीटों वाली राज्य विधानसभा की 222 सीटों पर पड़े मतों की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई. पढ़ें मंगलवार की 5 अहम खबरें.

बीएस येदियुरप्पा और सिद्धारमैया बीएस येदियुरप्पा और सिद्धारमैया
वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. हालांकि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया दोनों सीटों से पीछे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 77, जबकि कांग्रेस को 71 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. जेडीएस को 25 सीटों पर बढ़त है. 224 सीटों वाली राज्य विधानसभा की 222 सीटों पर पड़े मतों की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई. पढ़ें मंगलवार की 5 अहम खबरें.

Advertisement

1.KARNATAKA RESULTS LIVE: भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर

बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा शिकारीपुरा से आगे चल रहे हैं, जेडीएस के प्रमुख नेता कुमारस्वामी भी अपनी सीट से आगे चल रहे हैं. भले ही चुनाव दक्षिण भारत के इस राज्य में हैं, लेकिन पूरे उत्तर भारत सहित देशभर की नज़र इन नतीजों पर टिकी हुई है. यह चुनाव भाजपा और कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न भी बन चुके हैं.

2.रोडरेज केस: सजा होगी या मिलेगी राहत? 30 साल बाद, सिद्धू पर फैसला आज

पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ 30 साल पुराने रोडरेज केस में सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा. इस केस में निचली अदालत ने सिद्धू को बरी कर दिया था, लेकिन पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने फैसले को पलटते हुए उनको गैर इरादतन हत्या का दोषी पाया और तीन साल कैद की सजा सुना दी थी.

Advertisement

3.मोदी सरकार में बड़ा फेरबदल, स्मृति से छिना I&B,पीयूष गोयल देखेंगे वित्त मंत्रालय

मोदी सरकार में एक बार फिर से बड़ा फेरबदल हुआ है. सूत्रों के मुताबिक अरुण जेटली के स्वास्थ्य कारणों से उनके स्वस्थ होने तक वित्त मंत्रालय पीयूष गोयल को दे दिया गया है. पीयूष गोयल इस वक्त रेल मंत्री हैं. स्मृति ईरानी से सूचना प्रसारण मंत्रालय वापस ले लिया गया है. राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर को सूचना प्रसारण मंत्रालय स्वतंत्र प्रभार दे दिया गया है. स्मृति अब सिर्फ कपड़ा मंत्रालय ही देखेंगी.

4.गुर्जर आरक्षण आंदोलन: भरतपुर में धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद

राजस्थान के भरतपुर में गुर्जर आरक्षण के मुद्दे पर दो गुटों की अलग-अलग महापंचायतें हो रही हैं. इनमें एक पंचायत आंदोलन के नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में अड्डा गांव, तो दूसरी छत्तीसा के पंच-पटेलों की ओर से मोरोली स्थित टोंटा बाबा मंदिर पर होगी. गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है.

5.IPL-11: RCB ने खराब किया पंजाब का खेल, 10 विकेट से रौंदा

आईपीएल के 11वें सीजन के 48वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से मात दी. उसने 89 रनों का मामूली लक्ष्य 8.1 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए (92/0) हासिल कर लिया. कप्तान विराट कोहली (48) और पार्थिव पटेल (40) नाबाद लौटे. पंजाब की पारी में तीन विकेट झटकने वाले उमेश यादव मैन ऑफ द मैच रहे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement