Advertisement

विश्वास मत पर मतदान से पहले डीके शिवकुमार से मिले BJP विधायक

इस बीच अब एक और तस्वीर सामने आई है, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा. बीजेपी के विधायक बी. श्रीरामुलू सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के साथ बातचीत करते हुए नज़र आए.

डीके शिवकुमार से मिले बीजेपी विधायक डीके शिवकुमार से मिले बीजेपी विधायक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

कर्नाटक में विश्वास मत से प्रस्ताव से पहले कई बार माहौल बदलता हुआ नजर आ रहा है. गुरुवार को पहले कई बागी विधायक विधानसभा में हिस्सा लेने ही नहीं पहुंचे और बाद में कांग्रेस ने बीजेपी पर कई तरह के आरोप लगाए. इस बीच अब एक और तस्वीर सामने आई है, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा. बीजेपी के विधायक बी. श्रीरामुलू सदन की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के साथ बातचीत करते हुए नज़र आए.

Advertisement

दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई, ये तो सामने नहीं आया है. लेकिन जिस तरह से अभी कर्नाटक में सियासी उठापठक हो रही है उस बीच ये तस्वीर कई तरह के मायने सामने रखती है. एक तरफ कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी पर सरकार को अस्थिर करने के आरोप लगा रही है और दूसरी ओर मतदान से ठीक पहले कांग्रेस के बड़े नेता इस तरह सदन में बीजेपी के ही विधायक से मुलाकात कर रहे हैं.

आपको बता दें कि श्रीरामुलू कर्नाटक के मोलाकलमुरु से विधायक हैं. श्रीरामुलू की गिनती बहुचर्चित रेड्डी ब्रदर्स के करीबियों में होती है. वह इससे पहले भारतीय जनता पार्टी को एक बार छोड़ भी चुके हैं, हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने दोबारा बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.

गौरतलब है कि गुरुवार को ही विधानसभा में विश्वास मत पर मतदान हो सकता है. गुरुवार को विधानसभा में करीब 19 विधायक नहीं पहुंचे हैं, इनमें कई बागी विधायक और बसपा विधायक भी शामिल हैं. अगर गुरुवार को ही वोट डाले जाते हैं, तो ये कांग्रेस-जेडीएस सरकार के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है.

Advertisement

सदन में बहस के दौरान मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने दावा किया कि बीजेपी उनकी सरकार गिराने में हड़बड़ी दिखा रही है और विधायकों को डरा रही है. वहीं दूसरी ओर सिद्धारमैया का दावा है कि अगर व्हिप लागू भी होता है तो भी उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. अगर मतदान होता है तो उन्हें बहुमत हासिल होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement