Advertisement

ड्राफ्ट तैयार, फ्लोर टेस्ट के नतीजे का इंतजार, फिर SC जा सकता है कर्नाटक मामला

कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी अभी विधानसभा में होने वाले घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है. कांग्रेस एक तरफ व्हिप के मुद्दे पर अदालत का रुख करेगी, ताकि इस फैसले पर स्थिति साफ हो सके.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (फोटो: ANI) कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (फोटो: ANI)
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 19 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

कर्नाटक में सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए मतदान नहीं हो सका, ऐसे में शुक्रवार को दोपहर तक मतदान हो सकता है. अगर ऐसा नहीं होता है और कोई फैसला नहीं होता है तो फिर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं.

Advertisement

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी अभी विधानसभा में होने वाले घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है. कांग्रेस एक तरफ व्हिप के मुद्दे पर अदालत का रुख करेगी, ताकि इस फैसले पर स्थिति साफ हो सके. यानी क्या पार्टी का व्हिप लागू होगा या नहीं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने बागी विधायकों को विधानसभा में आने या ना आने पर फैसला उनके ऊपर छोड़ दिया था.

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा स्पीकर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकती है. बीजेपी का आरोप है कि स्पीकर लगातार विश्वास मत प्रस्ताव पर वोटिंग को टाल रहे हैं, इसलिए अदालत को हस्तक्षेप करना चाहिए. बताया जा रहा है कि पार्टियों की ओर से ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है बस विधानसभा में हो रही हलचल का इंतजार है.

कर्नाटक मामले की पूरी कवरेज यहां क्लिक कर पढ़ें...

Advertisement

वहीं, मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी राज्यपाल की उस चिट्ठी के खिलाफ अदालत जा सकते हैं जिसमें राज्यपाल ने शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे तक वोट डलवाने की बात कही है.

आपको बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट की तरफ से स्पीकर को विधायकों के इस्तीफों या फिर अयोग्यता करार दिए जाने पर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र कर दिया था. हालांकि, अभी तक स्पीकर ने इसपर कोई फैसला नहीं लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement