Advertisement

CCD के मालिक वीजी सिद्धार्थ के पिता का निधन, लंबे समय से थे बीमार

सीसीडी के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ की मौत के एक महीने के अंदर ही उनके पिता का निधन हो गया है. उनकी उम्र करीब 96 साल थी और वह लंबे समय से बीमार थे. वह ऐसी स्थिति में थे कि जब उनके इकलौटे बेटे सिद्धार्थ ने दुनिया को अलविदा कहा तो उन्हें इस बात का पता भी नहीं कि अब उनका बेटा नहीं रहा.

वीजी सिद्धार्थ के पिता गंगैया हेगड़े (फाइल फोटो) वीजी सिद्धार्थ के पिता गंगैया हेगड़े (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

कैफे कॉफी डे यानी सीसीडी के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ की मौत के एक महीने के अंदर ही उनके पिता का निधन हो गया है. सिद्धार्थ के पिता गंगैया हेगड़े ने रविवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. गंगैया का निधन कर्नाटक में मैसूर के एक अस्पताल में हुआ.

बता दें कि गंगैया की उम्र करीब 96 साल थी और वह लंबे समय से बीमार थे. वह ऐसी स्थिति में थे कि जब उनके इकलौटे बेटे सिद्धार्थ ने दुनिया को अलविदा कहा तो उन्हें इस बात का पता भी नहीं कि अब उनका बेटा नहीं रहा. गंगैया लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे.

Advertisement

वीजी सिद्धार्थ के दुनिया से जाने के बाद परिजनों ने बताया था कि मौत से कुछ दिन पहले ही उन्होंने अस्पताल में जाकर पिता से मुलाकात की थी और वृद्धावस्था में उनकी स्थिति देखकर भावुक हो गए थे. गौरतलब है कि गंगैया के बेटे सिद्धार्थ का शव 31 जुलाई को नेत्रावती नदी के ब्रिज के पास मिला था.

बता दें कि सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ के गुमशुदा होने के लगभग 36 घंटों के बाद उनका शव मिला था. उन्होंने कथित रूप से नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी की थी. अपनी जान देने से दो दिन पहले सिद्धार्थ (60) ने अपने कर्मियों को संबोधित करते एक पत्र में खुलासा किया था कि वे कर्ज में बुरी तरह डूबे हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement