Advertisement

LIVE: कर्नाटक की लड़ाई में नया मोड़, नाराज विधायकों की शर्त- सिद्धारमैया CM बनें

कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार का संकट बढ़ता जा रहा है क्योंकि 11 विधायकों ने विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा  सौंप दिया.

कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के.आर रमेश कुमार (ANI) कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष के.आर रमेश कुमार (ANI)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 06 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार को लेकर उभरे संकट में अब नया मोड़ आ गया है. इस्तीफा देने वाले 11 विधायकों में चार का कहना है कि यदि सिद्धारमैया मुख्यमंत्री बनते हैं तो वे अपना इस्तीफा वापस ले लेंगे. एचडी कुमारस्वामी सरकार पर आज उस समय संकट खड़ा हो गया, जब नाराज विधायक स्पीकर के पास इस्तीफा देने पहुंच गए. हालांकि स्पीकर के. आर. मौजूद नहीं थे, तो विधायक विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंपकर चले आए.

Advertisement

अब इनमें से चार विधायकों का कहना है कि उन्होंने पार्टी हाई कमान और गठबंधन के नेताओं को बता दिया है कि यदि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो वे अपना इस्तीफा वापस ले सकते हैं. इस बीच, उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार विधायकों को मनाने में जुटे हुए हैं.

इससे पहले, विधानसभा अध्यक्ष के.आर रमेश कुमार ने 11 विधायकों के इस्तीफे की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि 11 विधायकों ने मेरे कार्यालय में त्याग पत्र दिया है. मैं मंलगवार को ऑफिस आऊंगा. कानून के मुताबिक हम विधायकों को वापस नहीं लौटा सकते हैं. हम नियम कायदों के मुताबिक काम कर रहे हैं. रविवार को छुट्टी है और चूंकि मैं बेंगलुरु में नहीं हूं, इसलिए सोमवार को भी दफ्तर में नहीं रहूंगा. मंगलवार को दफ्तर जाएंगे तो फिर इस मामले को देखा जाएगा.

Advertisement

इस बीच, कांग्रेस विधायक रामलिंगा रेड्डी ने कहा, 'मैं पार्टी में किसी पर दोष मढ़ने जा रहा हूं और नहीं पार्टी हाई कमान के बारे में कुल बोल रहा हूं. लेकिन कुछ मुद्दों पर लगता है कि मेरी अनदेखी की जा रही है. इसीलिए मैंने यह फैसला(इस्तीफा) लिया है.'

इन विधायकों में 8 कांग्रेस के हैं, जबकि तीन विधायक जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी आठ विधायक विधानसभा स्पीकर के यहां इस्तीफा देने पहुंचे हैं. हालांकि, स्पीकर फिलहाल विधानसभा वहां मौजूद नहीं है. ऐसे में लंबे समय से मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी सरकार पर चले आ रहे संकट ने अब दिलचस्प मोड़ ले लिया है.

ताजा जानकारी के मुताबिक, जो विधायक अभी विधानसभा स्पीकर के पास इस्तीफा देने गए हैं, उन सभी ने अपने मोबाइल फोन भी बंद कर लिए हैं.

ये विधायक इस्तीफा देने पहुंचे-

महेश कुम्थली- कांग्रेस  

बी सी पाटिल - कांग्रेस  

रमेश जर्कीहोली - कांग्रेस  

शिवराम हेब्बर- कांग्रेस  

प्रताप गौड़ा - कांग्रेस

सोमाशेखर- कांग्रेस

मुनिरत्ना- कांग्रेस

बिराथी बसवराज- कांग्रेस

रामालिंगा रेड्डी- कांग्रेस

एच विश्वनाथ- जेडीएस

नारायण गौड़ा- जेडीएस

गोपालिया- जेडीएस

पिछले साल हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 70 और जेडीएस ने 35 सीटों पर जीत हासिल करके सरकार बनाई थी. जबकि बीजेपी ने 104 सीटें जीती थी. यह पहला मौका नहीं है जब कर्नाटक में गठबंधन सरकार को बनाए रखने की चुनौती आई हो. इससे पहले भी कांग्रेस के विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने की बात सामने आई थी. उस दौरान कहा गया था कि कांग्रेस के कुछ विधायक पार्टी से नाराज हैं और बीजेपी के साथ जाना चाहते हैं. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने इन तमाम अटकलों को गलत बताया था. लेकिन अब तस्वीर बिल्कुल साफ नजर आ रही है.

Advertisement

कांग्रेस विधायक रामालिंग रेड्डी ने आजतक से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि वो स्पीकर के यहां इस्तीफा देने ही पहुंचे हैं. कर्नाटक का यह सियासी घमासान उस बीच सामने आया है जब राज्य के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी अमेरिका के दौरे पर हैं और वो कल रात बेंगलुरु लौटेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement