Advertisement

देवगौड़ा ने शिवकुमार से पूछा- क्या कांग्रेस सुलझा सकती है इस्तीफे का संकट

कर्नाटक में गहराए संकट को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार पर तीखे सवाल दागे हैं. उन्होंने शिवकुमार से पूछा कि आखिर इतनी संख्या में विधायकों ने इस्तीफा क्यों दिया? क्या कांग्रेस अपने इस आंतरिक मामले को सुलझा सकती है?

पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा
नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 07 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

कर्नाटक की एचडी कुमारस्वामी सरकार पर संकट गहराया गया है. इस संकट पर कांग्रेस और जेडीएस के नेता लगातार बैठक और चर्चा कर रहे हैं. अब कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने मामले को लेकर जेडीएस के नेता एचडी देवगौड़ा से मुलाकात की है.

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने डीके शिवकुमार पर तीखे सवाल दागे हैं. उन्होंने शिवकुमार से पूछा कि आखिर इतनी संख्या में विधायकों ने इस्तीफा क्यों दिया? क्या कांग्रेस अपने इस आंतरिक मामले को सुलझा सकती है? क्या बाहरी दबाव की वजह से इतने विधायकों ने एक साथ इस्तीफा दिया है? क्या सरकार विधायकों की निराशा समझने में विफल रही है?

Advertisement

आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा से कांग्रेस और जेडीएस के 13 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है, जिसके चलते एचडी कुमारस्वामी सरकार के सामने संकट पैदा हो गया है. हालांकि कांग्रेस और कुमारस्वामी ने दावा किया कि उनकी सरकार को किसी तरह का कोई खतरा नहीं है.

कुमारस्वामी सरकार पर आए संकट को टालने में कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इस मामले को सुलझाने के लिए कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने पूर्व पीएम देवगौड़ा से मुलाकात की है. साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे को बेंगलुरु भेजा गया है और रविवार शाम 6 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.

वहीं, मुख्यमंत्री कुमारस्वामी भी अमेरिका से बेंगलुरु के लिए विमान से रवाना हो चुके हैं. उधर, कर्नाटक संकट को लेकर बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक सियासी भूचाल मचा हुआ है. इसके लिए कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहरा रही है और मनी पावर के इस्तेमाल का आरोप लगा रही है. हालांकि बीजेपी पूरे मामले से हाथ झाड़ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement