Advertisement

कर्नाटक में हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों के बीच कार्यकर्ताओं का घोड़े पर बैठ प्रदर्शन

कर्नाटक में एक बार फिर सियासी संकट जोर पकड़ रहा है. यहां सत्ताधारी गठबंधन में शामिल कांग्रेस और जेडीएस के कुल 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद एचडी कुमारस्वामी की सरकार खतरे में आ गई है.

कांग्रेस-जेडीएस का बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन कांग्रेस-जेडीएस का बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

कर्नाटक में सियासी संकट जारी है. कांग्रेस और जनता दल (सेक्यूलर) सरकार की सरकार के गिरने की अटकलें लगाई जा रही हैं. कांग्रेस-जेडीएस के 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद कुमारस्वामी सरकार पर गंभीर संकट बना हुआ है. इसी बीच कर्नाटक में मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लग रहा है.

इन्हीं आरोपों के बीच कांग्रेस और जनता दल(सेक्यूलर) के कार्यकर्ता बेंंगलुरु में घोड़े पर बैठकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का यह विरोध प्रदर्शन काफी रोचक है. कांग्रेस-जेडीएस कार्यकर्ता बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.

Advertisement

एक तरफ कांग्रेस नाराज विधायकों को मनाने की भरपूर कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ विधायकों को तोड़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

कर्नाटक में जारी जबरदस्त सियासी नाटक का दौर चल रहा है. राज्य की सरकार पर आए संकट को टालने के लिए कांग्रेस और जेडीएस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है.

दिल्ली में शाम 7 बजे कांग्रेस वॉर रूम में वरिष्ठ नेताओं की बैठक होगी, जिसमें कर्नाटक और भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक जो नेता शनिवार की बैठक में शामिल हुए थे, उन्हीं नेताओं के बैठक में शामिल होने की संभावना है.

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस पार्टी बागी विधायकों पर एक्शन ले सकती है. जो विधायक इस्तीफा देकर मुंबई गए हैं, अगर वो वापस नहीं आते हैं तो उन्हें पार्टी से निकाला जाएगा.

Advertisement

मंत्रियों का इस्तीफा

कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के बाद अब जेडीएस कोटे के मंत्रियों ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है. कर्नाटक में जल्द ही नया मंत्रिमंडल बनाया जा सकता है कांग्रेस कोटे के सभी मंत्रियों ने प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. साथ ही साथ कर्नाटक के डिप्टी सीएम जी. परमेश्वर ने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

क्या है कर्नाटक का संकट

कर्नाटक में एक बार फिर सियासी संकट जोर पकड़ रहा है. यहां सत्ताधारी गठबंधन में शामिल कांग्रेस और जेडीएस के कुल 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद एचडी कुमारस्वामी की सरकार खतरे में आ गई है. भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर राज्य में सरकार बनाने को लेकर सक्रिय होती दिख रही है.

हालांकि इस बीच कुमारस्वामी ने सरकार पर संकट को खबरों को दरकिनार करते हुए कहा कि सरकार सुचारू ढंग से चल रही है और उस पर कोई संकट नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement