Advertisement

कर्नाटकः बीजेपी से हाथ मिलाने की रिपोर्ट पर JDS की सफाई, कहा-अफवाह है ये

कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर (JDS) ने भारतीय जनता पार्टी से हाथ मिलाने की खबरों को खारिज कर दिया है. पार्टी ने साफ कहा है कि बीजेपी के साथ समर्थन की सभी खबरें अफवाह हैं.

फाइल फोटो- एचडी कुमारस्वामी (सोर्स-IANS) फाइल फोटो- एचडी कुमारस्वामी (सोर्स-IANS)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:20 AM IST

कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर (JDS) ने भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) से हाथ मिलाने की खबरों को खारिज किया है. पार्टी ने शनिवार को कहा कि जेडीएस के बीजेपी से हाथ मिलाने की अफवाहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को ध्यान नहीं देना चाहिए. यह सिर्फ बकवास और निराधार है.

जेडीएस ने अपने समर्थकों से अपील की है कि पार्टी में शामिल हों और आइए पार्टी को नए सिरे से खड़ा करने की कोशिश करें. पार्टी ने ट्वीट कर अपील की है कि पार्टी के कार्यकर्ता लोगों से संपर्क करें और पार्टी का विस्तार करें.

Advertisement

जेडीएस के आधिकारिक ट्वीट में यह भी कहा गया है कि हम हमेशा लोगों के लिए काम करेंगे. लेकिन बीजेपी से हाथ मिलाने का मतलब लोगों के खिलाफ काम करना है.

बता दें इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि जेडीएस के नेता बीजेपी के समर्थन में उतरने के लिए तैयार हैं. पार्टी के अंदर से ही बीजेपी के समर्थन की आवाज उठने लगी है. कहा जा रहा था कि जेडीएस के विधायकों ने बीजेपी सरकार को अगले तीन साल तक सुरक्षित रखने के लिए बीजेपी का समर्थन करने की मांग की थी.

ऐसा भी कयास लगाया जा रहा था कि विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से कहा है कि समर्थन सरकार में शामिल होकर अथवा बाहर से समर्थन देकर किया जा सकता है. अब पार्टी ने सभी खबरों को निराधार बताया है.

Advertisement

बता दें कि कर्नाटक में कई दिनों तक चले राजनीतिक उठापटक के बाद शुक्रवार को बी. एस. येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल ने येदियुरप्पा को राजभवन में एक सादे समारोह में शाम करीब 6:30 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement