Advertisement

कुमारस्वामी ने किसानों संग की बैठक, 15 दिन में तय होगी कर्जमाफी की नीति

कुमारस्वामी ने ट्वीट किया कि अपने वादे के अनुसार एक हफ्ते में ही मैंने किसानों का कर्ज माफ करने की ओर कदम बढ़ा दिया है. बुधवार को उन्होंने कुछ किसानों को बुलाकर उनकी समस्याएं पूछी और उनके सुझाव लिए.

कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी (फाइल) कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी (फाइल)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बने एक हफ्ता हो गया है. घोषणापत्र में किए गए वादे के अनुसार मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को एक हफ्ते में किसानों का कर्ज माफ करना था. इसी को लेकर बुधवार को उन्होंने राज्य के कुछ किसानों से बात की. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि किसानों से कर्ज को लेकर उन्होंने एक कमेटी बनाई है, जो अगले 15 दिनों में पूरी नीति तैयार करेंगे.

Advertisement

इसके अलावा कर्नाटक के सीएम गुरुवार सुबह 11 बजे कर्नाटक राज्य किसान यूनियन के लोगों से साथ बैठक करेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे. ये बैठक बेंगलुरु के कनिष्का होटल में बुलाई गई है.

कुमारस्वामी ने ट्वीट किया कि अपने वादे के अनुसार एक हफ्ते में ही मैंने किसानों का कर्ज माफ करने की ओर कदम बढ़ा दिया है. बुधवार को उन्होंने कुछ किसानों को बुलाकर उनकी समस्याएं पूछी और उनके सुझाव लिए. उनके सुझाव लेने के बाद उन्होंने अपने अधिकारियों को अगले 15 दिनों में इसको लेकर नीति बनाने को कहा है.

कुमारस्वामी ने लिखा कि वह किसानों की मांग पूरी करने के हक में हैं. वह पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के जैसे इस मुद्दे पर पीछे नहीं हटेंगे.

गौरतलब है कि सरकार के गठन के एक हफ्ते बाद भी अभी तक मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के अलावा किसी मंत्री ने शपथ नहीं ली है. कांग्रेस और जेडीएस के बीच अभी तक मंत्रालयों को लेकर समझौता नहीं हो पाया है, इसको लेकर बीजेपी भी लगातार दोनों पार्टियों को निशाने पर ले रही है.

Advertisement

'कांग्रेस की कृपा से ही सीएम'

हाल ही में कुमारस्वामी ने बयान देते हुए कहा था कि वह कांग्रेस की कृपा से कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने हैं और राज्य की साढ़े छह करोड़ लोगों के दबाव में नहीं हैं. अब इस बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि उनका मतलब लोगों का अनादर करना नहीं था.

बल्कि इस बात पर बल देना था कि यह सहयोगी दल की इच्छा पर निर्भर करता है कि वह कब तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे. कुमारस्वामी के इस बयान पर काफी हंगामा मचा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement