Advertisement

कर्नाटक के कानून मंत्री ने महिला किसान से बदसलूकी की, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने ट्वीट किया और कहा कि यह निंदनीय है कि मधुस्वामी ने एक महिला का अपमान किया, जो उनके पास शिकायत लेकर आई थी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा को अपने मंत्री मधुस्वामी से तत्काल माफी मांगने के लिए कहना चाहिए.

aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 21 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

  • सिद्धारमैया बोले- महिला का अपमान करना बेहद निंदनीय
  • शिकायत लेकर मधुस्वामी से मिलने आई थी महिला किसान

कर्नाटक के कानून मंत्री मधुस्वामी द्वारा कोलार जिले में एक महिला किसान के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. मधुस्वामी ने महिला किसा के साथ उस समय बदसलूकी की, जब वो शिकायत लेकर मिलने आई थी. इस घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक की बी. एस. येदियुरप्पा सरकार को घेरा है. साथ ही मधुस्वामी के इस्तीफे की मांग की है.

Advertisement

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने मधुस्वामी के बर्ताव की निंदा की है. उन्होंने निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'यह निंदनीय है कि मधुस्वामी ने एक महिला का अपमान किया, जो उनके पास शिकायत लेकर आई थी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा को अपने मंत्री मधुस्वामी से तत्काल माफी मांगने के लिए कहना चाहिए. साथ ही मधुस्वामी को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए और सरकार की साख को बचाना चाहिए.'

कर्नाटक के कानून मंत्री मधुस्वामी का महिला किसान के साथ बुरा बर्ताव करने का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में मधुस्वामी और महिला किसान के बीच नोंकझोंक भी देखा जा सकता है. वहीं, इस मामले को लेकर अभी तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

यह घटना उस समय आई है, जब कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है. आपको बता दें कि चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. अब तक हिंदुस्तान में कोरोना वायरस एक लाख 6 हजार 750 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 3 हजार 303 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इसके अलावा 42 हजार 298 कोरोना मरीज इलाज से ठीक हो चुके हैं, जिनको अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी है. इतने के बावजूद कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement