
कर्नाटक निकाय चुनाव में राज्य की 105 निकाय सीटों के 2662 वार्डों के नतीजों के अंतिम आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है.
कुल 2662 वार्डों में कांग्रेस ने 982, बीजेपी ने 929 और जेडी (एस) ने 375 सीटों पर जीत दर्ज की है. इनके अलावा 329 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. तो वही बीएसपी ने 13 वार्ड और अन्य के खाते में 34 सीटें आई हैं.
निकाय चुनाव के परिणाम पर बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने कहा कि हम सफल हुए हैं. जेडीएस और कांग्रेस बीजेपी को दूर रखने के लिए एक साथ काम करेगी.
वहीं इन नतीजों पर कर्नाटक के मुथ्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि, आम तौर पर शहरी मतदाता बीजेपी को वोट करते हैं, लेकिन इस नतीजे से यह साबित हुआ है कि अब शहरी वोटर भी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को पूरा समर्थन दिया है.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर कांग्रेस और जेडीएस एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़े हैं. यही वजह है कि निकाय चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस के बीच कांटे का मुकाबला है. बता दें कि 31 अगस्त को राज्य के 105 शहरी निकाय क्षेत्र पर चुनाव हुए हैं. इनमें 29 शहर नगरपालिकों, 53 नगर पालिकाओं. 23 नगर पंचायत और 135 कॉर्पोरशन वार्ड के लिए वोट डाले गए थे.
दिलचस्प बात ये है कि इस चुनाव में कई उम्मीदवारों को पार्टियों ने टिकट नहीं दिया था इसलिए वह निर्दलीय चुनाव लड़े थे. ऐसे में इन निर्दलीय के नतीजे भी मायने रखेंगे.