Advertisement

कर्नाटक निकाय चुनाव:कांग्रेस सबसे बड़ा दल, कुमारस्वामी बोले-गठबंधन सरकार की जीत

कर्नाटर निकाय चुनाव अंतिम नतीजों में कांग्रेस सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी है. विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और जेडीएस अलग अलग चुनाव लड़े थें, वहीं मुख्यमंत्री कुमारस्वामी इन नतीजों को राज्य के कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार की जीत बता रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कुबूल अहमद/नागार्जुन
  • बेंगलुरु,
  • 03 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

कर्नाटक निकाय चुनाव में राज्य की 105 निकाय सीटों के 2662 वार्डों के नतीजों के अंतिम आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. 

कुल 2662 वार्डों में  कांग्रेस ने 982, बीजेपी ने 929 और जेडी (एस) ने 375 सीटों पर जीत दर्ज की है. इनके अलावा 329 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. तो वही बीएसपी ने 13 वार्ड और अन्य के खाते में 34 सीटें आई हैं.

Advertisement

निकाय चुनाव के परिणाम पर बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने कहा कि हम सफल हुए हैं. जेडीएस और कांग्रेस बीजेपी को दूर रखने के लिए एक साथ काम करेगी.

वहीं इन नतीजों पर कर्नाटक के मुथ्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि, आम तौर पर शहरी मतदाता बीजेपी को वोट करते हैं, लेकिन इस नतीजे से यह साबित हुआ है कि अब शहरी वोटर भी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार को पूरा समर्थन दिया है.  

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर कांग्रेस और जेडीएस एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़े हैं. यही वजह है कि निकाय चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस के बीच कांटे का मुकाबला है. बता दें कि 31 अगस्त को  राज्य के 105 शहरी निकाय क्षेत्र पर चुनाव हुए हैं. इनमें 29 शहर नगरपालिकों, 53 नगर पालिकाओं. 23 नगर पंचायत और 135 कॉर्पोरशन वार्ड  के लिए वोट डाले गए थे.

Advertisement

इन सभी सीटों के निकाय चुनाव के वार्ड के लिए 8,340 उम्मीदवार थे. वहीं कांग्रेस के 2,306, बीजेपी के 2,203 और 1,397 जेडीएस के थे. इन चुनावों में EVM का इस्तेमाल किया गया था.

दिलचस्प बात ये है कि इस चुनाव में कई उम्मीदवारों को पार्टियों ने टिकट नहीं दिया था इसलिए वह निर्दलीय चुनाव लड़े थे. ऐसे में इन निर्दलीय के नतीजे भी  मायने रखेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement