Advertisement

कर्नाटक: निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, कांग्रेस-JDS अलग लड़ रहे चुनाव

पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा ने हाल ही में कुछ दिनों पहले कहा था कि हम कांग्रेस के साथ मिलकर निकाय चुनाव नहीं लड़ेंगे.

फाइल फोटो फाइल फोटो
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद सरकार बनाने के लिए एक हुई कांग्रेस और जेडीएस आज फिर आमने-सामने हैं. कर्नाटक में आज निकाय चुनाव हो रहे हैं, जिसमें कांग्रेस-बीजेपी-जेडीएस के बीच में मुकाबला है.

करीब 105 सीटों पर ग्रामीण निकाय चुनाव के अलावा मैसूर, शिमोगा और टुमकुर के निगम चुनाव भी हो रहे हैं.

राज्य में करीब 2574 वार्ड्स में चुनाव हैं. इन चुनाव में करीब 9000 से अधिक उम्मीदवार खड़े हुए हैं. हालांकि, कुछ सीटों पर बाढ़-बारिश के चलते चुनाव टाला गया है.

Advertisement

ऐसा पहली बार हो रहा है कि इन निकाय चुनाव में नोटा का इस्तेमाल किया जा रहा है. चुनाव को देखते हुए बूथ पर सुरक्षा बढ़ाई गई है, करीब 40000 सुरक्षाकर्मी मुस्तैद किए गए हैं. बता दें कि इन चुनाव के नतीजे आने वाली 3 सितंबर को आएंगे.

आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं आया था. जिसके बाद कांग्रेस और जेडीएस ने साथमिलकर सरकार बनाई थी. हाल ही में कर्नाटक की एचडी कुमारस्वामी सरकार को सौ दिन पूरे हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement