Advertisement

JDS ने 8 बागी विधायकों को किया सस्पेंड, कांग्रेस पर चुनाव में पैसों के इस्तेमाल का लगाया आरोप

रविवार को विधायकों के निलंबन के बाद देवगौड़ा ने कहा, 'सभी आठ बागियों को पार्टी संविधान के तहत निलंबित कर दिया गया है. यह निर्णय पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद लिया गया है.'

एचडी देवगौड़ा एचडी देवगौड़ा
स्‍वपनल सोनल/प्रतिभा रमन
  • बेंगलुरु,
  • 12 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:17 PM IST

राज्यसभा चुनाव में हार से आहत जेडीएस ने अपने 8 बागी विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया है. यही नहीं, सभी को पार्टी की ओर से नोटिस भी जारी किया गया है. जेडीएस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी को भी जमकर कोसा है.

रविवार को विधायकों के निलंबन के बाद देवगौड़ा ने कहा, 'सभी आठ बागियों को पार्टी संविधान के तहत निलंबित कर दिया गया है. यह निर्णय पार्टी नेताओं के साथ बैठक के बाद लिया गया है.'

Advertisement

'कांग्रेस ने मुस्ल‍िमों को गुमराह किया'
कांग्रेस को कोसते हुए देवगौड़ा ने कहा कि निश्चय ही चुनाव में जो कुछ हुआ उसके लिए कांग्रेस दोषी है और उसने 200 फीसदी 'डर्टी पॉलिटिक्स' किया है. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस ने सभी प्रादेशि‍क और सेक्युलर पार्टियों के साथ 200 फीसदी गंदी राजनीति का परिचय दिया है. हम इस बात की समीक्षा करेंगे कि कैसे कांग्रेस ने मुस्लि‍म समुदाय को गुमराह किया. वे कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाएंगे.'

'पैसों के बल पर लड़ा गया चुनाव'
जेडीएस नेता ने कांग्रेस पर राज्यसभा चुनाव में पैसे का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'जेडीएस को मात देने के लिए उन्होंने बहुत सारे पैसों का इस्तेमाल किया. भगवान उन्हें सजा देंगे. हमने पाया कि दो मंत्री सदन के अंदर गए और उन्होंने सदस्यों को वोट देने के लिए आगे बढ़ाया. यह सब पैसे के बल पर किया गया.'

Advertisement

'इन विधायकों को किया गया निलंबित'
बहरहाल, पार्टी ने जिन विधायकों को निलंबित किया है, उनमें जमीर अहमद खान, एबी रमेशबाबू, एन. चालूवरायास्वामी, एचसी बालाकृष्णा, इकबाल अंसारी, के. गोपालियाह, एस. भीमा नाइक, अखंड श्रीनिवासमूर्ति शामिल हैं.

इस तरह हुई क्रॉस वोटिंग
गौरतलब है‍ कि शनिवार को सात राज्यों में राज्यसभा के चुनाव हुए. कर्नाटक में जेडीएस के 5 विधायिकों के विद्रोह के बाद उम्मीद के मुताबि‍क जेडीएस का राज्यसभा उम्मीदवार हार गया. उसे 32 वोट ही मिले, जबकि जेडीएस के 40 विधायक हैं. यानी 8 विधायिकों ने बगावत की.

शुरुआत में विद्रोही खेमे के नेता जमीर अहमद खान ने 5 विधायकों के विद्रोह की बात कही थी. जमीर ने कहा कि उन्होंने अपना इरादा साफ कर दिया था और मतदान से पहले भी देवेगौड़ा के बेटे रेवन्ना को बता दिया था कि वो क्रॉस वोटिंग करने जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement