Advertisement

दक्षिण भारत में मौसम का रेड अलर्ट, कर्नाटक-केरल में बाढ़ जैसे हालात

कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. दक्षिण भारत में मंगलवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही कई स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है.

दक्षिण भारत में रेड अलर्ट (फोटो: चेन्नई, IANS) दक्षिण भारत में रेड अलर्ट (फोटो: चेन्नई, IANS)
लोकप्र‍िया वासुदेवन
  • चेन्नई,
  • 22 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

  • दक्षिण भारत में तेज बारिश का अलर्ट
  • कर्नाटक, केरल में रेड अलर्ट जारी
  • तमिलनाडु के कुछ जिलों में स्कूल बंद

उत्तर भारत में धीरे-धीरे ठंड का माहौल बन रहा है तो दक्षिण भारत में बारिश ने एक बार फिर मौसम के हालात बदल दिए हैं. कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में लगातार तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. दक्षिण भारत में मंगलवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही कई स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है.

Advertisement

कर्नाटक के कई इलाकों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग की तरफ कर्नाटक के कुछ इलाकों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि समुद्री इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. बीते कुछ दिनों से कर्नाटक में लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं.

कर्नाटक में तेज बारिश की वजह से धरवाड, बेलगावी, कलबुर्गी, विजयपुरा, बागलकोटे, शिवमोगा जैसे जिलों में हालात खराब हैं, इन इलाकों में घरों, स्कूलों में भी पानी भर गया है. इनमें से कई इलाकों में अगस्त में भी बाढ़ के कारण हालत खराब हो गए थे. मौसम विभाग ने बताया कि बेलगावी में रविवार शाम से सोमवार सुबह तक 58.1 मिमी. बारिश दर्ज की गई है.

केरल में भी जारी है अलर्ट

कर्नाटक के साथ-साथ केरल में भी अलर्ट जारी किया गया है. केरल में रेड अलर्ट जारी है और जहां बारिश के आसार ज्यादा हैं वहां से लोगों को निकाला जा रहा है. समुद्री इलाकों में मछुआरों को सुरक्षित रहने के लिए कहा गया है. तिरुवनंतपुरम और समुद्री इलाके से जुड़े क्षेत्रों में टूरिस्ट के जाने पर पाबंदी लगाई गई है.

Advertisement

तमिलनाडु में स्कूल बंद

केरल और कर्नाटक के अलावा तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी बारिश के कारण अलर्ट जारी किया गया है. कई जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं. आज मुख्यमंत्री ई. पलानीस्वामी अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement