Advertisement

कर्नाटक: बस और कार में टक्कर के बाद लगी आग, 3 लोग जिंदा जले

कर्नाटक के तुमकुर जिले में शनिवार सुबह भीषण हादसा हुआ. दरअसल, एक प्राइवेट बस और एक कार की टक्कर होने के बाद आग लग गई. इस हादसे में कार सवार तीन लोग जिंदा जलकर मर गए जबकि बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. 

जलकर खाक हुई बस (फोटो-नागार्जुन) जलकर खाक हुई बस (फोटो-नागार्जुन)
नागार्जुन
  • तुमकुर,
  • 04 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

  • तुमकुर जिले में शनिवार सुबह भीषण हादसा हुआ
  • बस और एक कार की टक्कर होने के बाद लगी आग

कर्नाटक के तुमकुर जिले में शनिवार सुबह भीषण हादसा हुआ. दरअसल, एक प्राइवेट बस और एक कार की टक्कर होने के बाद आग लग गई. इस हादसे में कार सवार तीन लोग जिंदा जलकर मर गए जबकि बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बस में सवार लोगों में से कोई भी घायल नहीं हुआ और सुरक्षित बाहर निकल गए. हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि कार सवार लोग कहां के रहने वाले थे.

वाहनों में आग लगने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. दिल्ली में इस तरह की एक घटना पिछले साल अक्टूबर में देखने को मिली थी जिसमें चलती कार में आग लग गई. ड्राइवर समेत दो लोग कार में थे, दोनों वक्त रहते गाड़ी से बाहर निकल गए. पूरी कार देखते ही देखते आग में खाक हो गई. दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके में ये हादसा हुआ. माना जा रहा कि कार में CNG किट लगी हुई थी. उसके लीक होने से हादसा हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement