Advertisement

करतारपुर कॉरिडोर: भारत-PAK के बीच कल नहीं 24 तारीख को होगा अग्रीमेंट

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच अग्रीमेंट अब 24 अक्टूबर को होगा. दरअसल, दोनों देशों के बीच कल यानी बुधवार को समझौते की घोषणा की जानी थी.

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर अब 24 अक्टूबर को होगा अग्रीमेंट(फाइल फोटो) करतारपुर कॉरिडोर को लेकर अब 24 अक्टूबर को होगा अग्रीमेंट(फाइल फोटो)
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

  • अब 24 अक्टूबर को होगा अग्रीमेंट पर साइन
  • इसी दिन दोनों पक्ष मुलाकात करेंगे और साइन करेंगे

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच अग्रीमेंट पर साइन अब 24 अक्टूबर को होगा. दरअसल, दोनों देशों के बीच कल यानी बुधवार को समझौते की घोषणा की जानी थी, लेकिन दोनों पक्षों के बीच तारीख पर सहमति नहीं बन पाई है. अब 24 अक्टूबर को दोनों पक्ष मुलाकात करेंगे और अग्रीमेंट साइन करेंगे. हालांकि, भारत को अभी भी श्रद्धालुओं से 20 डॉलर लेने के मसौदे पर असहमति है.

Advertisement

इससे पहले करतारपुर कॉरिडोर के लिए 23 अक्टूबर को अग्रीमेंट साइन करने की बात थी. वहीं, भारत के विरोध के बावजूद कॉरिडोर के इस्तेमाल के लिए पाकिस्तान तीर्थयात्रियों से शुल्क लेगा. तीर्थयात्रियों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए भारत ने अग्रीमेंट पर साइन करने का फैसला लिया है.

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था 5 नवंबर और दूसरा जत्था 6 नवंबर को रवाना होगा. करतारपुर कॉरिडोर जाने वाले श्रद्धालुओं को पाकिस्तान द्वारा वीजा फ्री एक्सेस देने के लिए अब 24 अक्टूबर को अग्रीमेंट साइन करने के लिए केंद्र सरकार तैयार है.

पाक ने आस्था के साथ कारोबार किया

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने करतारपुर सेवा शुल्क को लेकर पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि करतारपुर गुरुद्वारा साहिब के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं 20 रुपये प्रति डॉलर शुल्क लगाना ठीक नहीं है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान ने आस्था के साथ कारोबार किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement