Advertisement

भारत ने पाकिस्तान से कहा- करतारपुर कॉरिडोर से दोनों देशों के बीच मजबूत होंगे रिश्ते

भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने पंजाब (पाकिस्तान) के गवर्नर मोहम्मद सरवर से कहा कि करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत का सिख समुदाय बहुत खुश है. कॉरिडोर के पूरा होने से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते मजबूत होंगे.

अजय बिसारिया के साथ पंजाब के गवर्नर मोहम्मद सरवर- ट्विटर अजय बिसारिया के साथ पंजाब के गवर्नर मोहम्मद सरवर- ट्विटर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने बुधवार को पंजाब (पाकिस्तान) के गवर्नर चौधरी मोहम्मद सरवर से मुलाकात की. यह मुलाकात पाकिस्तान के लाहौर में हुई. इस बैठक में अजय बिसारिया ने करतारपुर कॉरिडोर का मुद्दा उठाया.

भारत के उच्चायुक्त ने पंजाब (पाकिस्तान) के गवर्नर से कहा कि करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत का सिख समुदाय बहुत खुश है. कॉरिडोर के पूरा होने से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते मजबूत होंगे.

Advertisement

करतारपुर कॉरिडोर नवंबर में गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के मौके पर खोला जाएगा. इस कॉरिडोर के जरिए भारत के सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर की यात्रा की इजाजत होगी.

एक ही दिन में पूरी करनी होगी यात्रा

भारत में तीर्थयात्रियों के लिए कॉरिडोर बनाने की मांग की गई. इस कॉरिडोर के जरिए भारत के तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान के पंजाब के नारोवल जिले में करतारपुर साहिब मंदिर के दौरे की अनुमति होगी और उसी दिन लौटना होगा.

नवंबर 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले कैबिनेट ने कॉरिडोर के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इसके बीच भारतीय तरफ आधारशिला उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने रखी थी, जबकि पाकिस्तान की तरफ इसे प्रधानमंत्री इमरान खान ने किया. भारत व पाकिस्तान ने कॉरिडोर पर पहले चरण की वार्ता भारतीय तरफ अटारी-वाघा सीमा पर 14 मार्च 2019 को की.

Advertisement

खालिस्तान पर चिंतित है भारत

14 जुलाई को पाकिस्तान के साथ हुई वार्ता में भारत ने खालिस्तान का मुद्दा उठाया था. वार्ता के दौरान भारत ने पाकिस्तान में खालिस्तानियों की मौजूदगी को लेकर चिंता जताते हुए एक डोजियर सौंपा.

इस डोजियर में चिंता जाहिर की गई कि खालिस्तानी यात्रा में बाधा डालने का प्रयास कर सकते हैं और तीर्थयात्रियों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर इस अवसर का दुरुपयोग कर सकते हैं.

31 अक्टूबर तक तैयार हो जाएगा करतारपुर कॉरिडोर

भारत, पाकिस्तान सीमा तक चार लेन का हाईवे बना रहा है और हजारों सिख तीर्थयात्रियों के आवागमन के लिए एक अत्याधुनिक यात्री टर्मिनल का निर्माण कर रहा है. ये दोनों 31 अक्टूबर तक तैयार हो जाएंगे.

(IANS इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement