Advertisement

करतारपुर कॉरिडोर: श्रद्धालुओं से लूट की तैयारी में पाकिस्तान, हर महीने वसूलेगा 22 करोड़ से अधिक

एक तरफ जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के 550वें जन्म दिवस पर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह और खुशी है, वहीं पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर खोलने के नाम पर श्रद्धालुओं से खुली लूट का प्लान तैयार कर लिया है.

करतारपुर साहिब आने वाले श्रद्धालुओं से पाकिस्तान वसूलेगा मोटी रकम (फाइल फोटो- Aajtak) करतारपुर साहिब आने वाले श्रद्धालुओं से पाकिस्तान वसूलेगा मोटी रकम (फाइल फोटो- Aajtak)
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़ ,
  • 17 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

  • 100 ग्राम प्रसाद के लिए श्रद्धालुओं से 151 रुपये वसूलेगा पाकिस्तान
  • दर्शन करने आए हर श्रद्धालु को देने होंगे $20 यानी 1427 रुपये

एक तरफ जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी के 550वें जन्म दिवस पर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह और खुशी है, वहीं पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर खोलने के नाम पर श्रद्धालुओं से खुली लूट का प्लान तैयार कर लिया है. सिख श्रद्धालुओं के प्रति पाकिस्तान की दरियादिली के पीछे छिपे लूटपाट के राज का पर्दाफाश 'आजतक' ने किया. बता दें कि पाकिस्तान हर श्रद्धालु से 20 अमेरिकी डॉलर यानी 1428 रुपये वसूलने पर अड़ा हुआ है.

Advertisement

प्रसाद देने के नाम पर 151 रु

भारत सरकार पाकिस्तान से कई बार इस एंट्री फीस को न वसूलने की अपील कर चुका है, लेकिन पड़ोसी देश को इस बात की कोई परवाह नहीं है. एंट्री फीस के अलावा पाकिस्तान ने गरीब श्रद्धालुओं को लूटने का एक और प्लान तैयार किया है. वह 100 ग्राम प्रसाद देने के नाम पर हर श्रद्धालु से 151 रुपये वसूल करेगा. कहने को यह प्रसाद फ्री है, लेकिन पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा प्रबंधक समिति प्रसाद की पैकिंग के नाम पर 151 रुपये हर श्रद्धालु की जेब से निकालना चाहती है. 100 ग्राम प्रसाद की पैकिंग पर 151 रुपये का खर्चा किस हिसाब से आएगा, इसका जवाब पाकिस्तान के पास भी नहीं है.

हलवा के बदले प्रसाद में पिन्नी

सामान्य तौर पर हर गुरुद्वारे में प्रसाद के तौर पर हलवा जिसे कड़ाह प्रसाद कहा जाता है, श्रद्धालुओं को दिया जाता है. हालांकि, हलवे को ज्यादा देर तक सुरक्षित नहीं रखा जा सकता, इसलिए पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं को पिन्नी प्रसाद दिया जाएगा. हर श्रद्धालु को 100 ग्राम पिन्नी प्रसाद एक पैकेट में दिया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने प्रसाद के पांच लाख पैकेट तैयार करने का फैसला किया है. श्रद्धालुओं से प्रसाद के नाम पर 151 रुपये वसूलने के अलावा पाकिस्तान ने कहा है कि वह गुरुद्वारों में उपलब्ध पवित्र जल भरने पर कोई पैसा नहीं लेगा.

Advertisement

धर्म की आड़ में बिजनेस प्लान

पाकिस्तान ने गुरुद्वारा करतारपुर साहिब आने वाले हर श्रद्धालु से $20 यानी 1428 रुपये वसूलने का प्लान बनाया है. समझौते के मुताबिक, हर दिन 5000 श्रद्धालु पाकिस्तान पहुंचेंगे, इसलिए पाकिस्तान हर रोज एंट्री फीस के नाम पर 71.40 लाख रुपये श्रद्धालुओं से वसूलेगा. एक महीने में यह धनराशि 21 करोड़ 42 लाख रुपये होगी. इस 'लूट प्लान' में प्रसाद के नाम पर की जाने वाली 'लूट' शामिल नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement