
भारत ने करतारपुर कॉरिडोर के मद्देनजर तकनीकी स्तर की बैठक करने के लिए पाकिस्तान को प्रस्ताव दिया था. सूत्रों के मुताबिक ये बैठक अगस्त के पहले हफ्ते में आयोजित की जानी थी. भारत ने करतारपुर कॉरिडोर के लिए व्यवस्था बनाने और अंतरिम संपर्क मार्ग की रूपरेखा को अंतिम रूप देने का प्रस्ताव पाकिस्तान को दिया था.
हालांकि पाकिस्तान ने अभी तक इस प्रस्ताव पर कोई जवाब नहीं दिया है. सूत्रों का कहना है कि भारत की ओर से करतारपुर कॉरिडोर के इस्तेमाल के दौरान आने वाली समस्याओं और नोडल बिंदुओं पर तीर्थयात्रियों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए मैकेनिज्म विकसित करने का प्रस्ताव दिया गया था.
हालांकि पाकिस्तान की तरफ से इस प्रस्ताव पर कोई जवाब नहीं आने पर उसे एक रिमाइंडर भेजा गया है. सूत्रों के मुताबिक भारत ने करतारपुर कॉरिडोर के संचालन के तौर-तरीकों पर समझौते को अंतिम रूप देने के प्रस्तावों को भी साझा किया था. भारत को उम्मीद है कि गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती के लिए समय पर गलियारे को चालू करने के लिए पाक इन प्रस्तावों पर तेजी दिखाएगा.
वर्तमान गुरुद्वारा उस जगह पर बना है, जहां गुरु नानक देव ने जीवन के अंतिम दिन बिताए थे. उनका 22 सितंबर 1539 को इसी जगह निधन हुआ था. प्रधानमंत्री इमरान खान ने 28 नवंबर 2018 को करतारपुर कॉरिडोर की नींव रखी थी. करतारपुर कॉरिडोर को गुरु नानक देव के 55वीं जयंती पर नवंबर में खोला जाना है.