Advertisement

कार्ति चिदंबरम की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की जमानत अर्जी पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है. कोर्ट ने दोनों पक्षों कार्ति और सीबीआई की जमानत अर्जी सुनी और अपना फैसला सुरक्षित कर लिया.

कार्ति चिदंबरम कार्ति चिदंबरम
केशवानंद धर दुबे/मोनिका गुप्ता/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की जमानत अर्जी पर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है. कोर्ट ने दोनों पक्षों कार्ति और सीबीआई की जमानत अर्जी सुनी और अपना फैसला सुरक्षित कर लिया.

कार्ति की तरफ से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, 'मैं अपनी अर्जी वापस ले लूंगा, अगर सीबीआई यह साबित कर दें कि उन्होंने (कार्ति) ने सबूतों को नष्ट किया है.'

Advertisement

जांच में सहयोग नहीं कर रहे कार्ति चिदंबरम

वहीं सीबीआई की तरफ से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि कार्ति चिदंबरम लगातार एजेंसी की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. जांच के इस स्तर पर अभी हम इस मामले से जुड़े गवाहों के नाम सार्वजनिक नहीं कर सकते. लेकिन कार्ति के खिलाफ हमारे पास पुख्ता सबूत है. अगर इस मामले में अभी कार्ति चिदंबरम को जमानत दी गई तो वह सबूतों को नष्ट कर सकता है.

बता दें कि इससे पहले पटियाला हाउस की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को 24 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आईएनएक्स मीडिया से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीबीआई ने पिछले महीने कार्ति को चेन्नई एयरपोर्ट से उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब वह लंदन से वापस आ रहे थे.

Advertisement

फिलहाल दिल्ली हाईकोर्ट से कार्ति चिदंबरम को 22 मार्च तक के लिए ईडी की गिरफ्तारी पर प्रोटेक्शन मिला हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement