Advertisement

चेन्नई: करुणानिधि की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल के बाहर जुटे समर्थक

सोमवार को ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी करुणानिधि का हालचाल जानने चेन्नई में कावेरी अस्पताल पहुंचे और एमके स्टालिन तथा परिजनों से मुलाकात की.

एम. करुणानिधि के साथ एम.के. स्टालिन (फाइल फोटो) एम. करुणानिधि के साथ एम.के. स्टालिन (फाइल फोटो)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एम. करुणानिधि की तबीयत अभी भी नाज़ुक बनी हुई है. सोमवार देर शाम उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद चेन्नई के कावेरी अस्पताल के बाहर समर्थकों की भीड़ एकत्रित हो गई थी. देर शाम को ही अस्पताल की ओर से जारी की गई मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, उनकी तबीयत काफी नाजुक है और अगले 24 घंटे काफी अहम हैं.

Advertisement

कावेरी अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि करुणानिधि की स्थिति अभी भी गंभीर है. करुणानिधि 29 जुलाई से इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है.

अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि करुणानिधि की उम्र के हिसाब से उनके शरीर के सभी ऑरगन्स को सही तरीके से फंक्शन कराने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. उन पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और एक्टिव मेडिकल सपोर्ट दिया जा रहा है. इलाज के दौरान उनका रिस्पान्स ही आगे का उपचार का रास्ता तय करेगा.

आपको बता दें कि 5 बार मुख्यमंत्री रहे करुणानिधि से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा मुलाकात कर चुके हैं.

Advertisement

इसी साल 3 जून को करुणानिधि ने अपना 94वां जन्मदिन मनाया. ठीक 50 साल पहले 26 जुलाई को ही उन्होंने डीएमके की कमान अपने हाथ में ली थी. लंबे समय तक करुणानिधि के नाम हर चुनाव में अपनी सीट न हारने का रिकॉर्ड भी रहा.

वो पांच बार मुख्यमंत्री और 12 बार विधानसभा सदस्य रहे हैं. अभी तक वह जिस भी सीट पर चुनाव लड़े हैं, उन्होंने हमेशा जीत दर्ज की है. करुणानिधि ने 1969 में पहली बार राज्य के सीएम का पद संभाला था, इसके बाद 2003 में आखिरी बार मुख्यमंत्री बने थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement