
राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डॉ कुलपति तिवारी ने मांग उठाई है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अब जल्द शुरू किया जाना चाहिए.
समाज में दिया जाए भाईचारे का संदेश
हिंदू और मुसलमान के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल के बाद महंत तिवारी ने मांग करते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण में पहली ईंट किसी मुसलमान के हाथों लगनी चाहिए. उन्होंने कहा, इसी तरह मुसलमानों के लिए जो मस्जिद निर्माण होगा उसने भी पहली ईंट किसी हिंदू द्वारा लगाई जानी चाहिए, जिससे समाज में हिंदू-मुसलमान भाईचारे का एक संदेश जाए.
मस्जिद के लिए जमीन देने के फैसले की सराहना
अयोध्या मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा मुसलमानों को 5 एकड़ की जमीन अलग से मस्जिद बनाने के लिए उपलब्ध कराने का फैसला काफी सराहनीय है.
मस्जिद के लिए जल्द दी जाए जमीन
डॉ. कुलपति तिवारी ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि मुसलमानों को भी अयोध्या में जल्द से जल्द 5 एकड़ की जमीन मुहैया कराई जानी चाहिए, जिससे मस्जिद का निर्माण भी तुरंत शुरू किया जा सके.
काशी विश्वनाथ के महंत ने अयोध्या मसले पर फैसला आने के बाद पूरे प्रदेश और खासकर वाराणसी में भी हिंदू और मुसलमानों के द्वारा शांति बनाए रखने को सराहनीय बताया. महंत ने कहा कि काशी में हिंदू-मुसलमान एक-दूसरे के पूरक हैं.
कोर्ट के फैसले के बाद शांतिपूर्ण माहौल
गौरतलब है कि अयोध्या फैसले के मद्देनजर पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू है. हालांकि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद प्रदेश के किसी भी जिले से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है. काशी में भी शांतिपूर्ण माहौल है और लोग सामान्य रूप से अपना काम कर रहे हैं.