Advertisement

जेल में ही रहेगा 24 साल से बंद अलगाववादी आशिक हुसैन फाक्तू, SC में याचिका खारिज

कश्मीर में सबसे ज्यादा वक्त से जेल में बंद कैदी आशिक हुसैन फाक्तू फिलहाल जेल में ही रहेगा. पिछले 24 साल से जेल में बंद फाक्तू की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सुनने के लायक नहीं माना.

आशिक हुसैन फाक्तू आशिक हुसैन फाक्तू
रोहित गुप्ता/अहमद अजीम
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:10 PM IST

कश्मीर में सबसे ज्यादा वक्त से जेल में बंद कैदी आशिक हुसैन फाक्तू फिलहाल जेल में ही रहेगा. पिछले 24 साल से जेल में बंद फाक्तू की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सुनने के लायक नहीं माना. सुप्रीम कोर्ट ने कुछ टिप्पणियां की और कहा की फाक्तू की याचिका मेनटनेबल नहीं है.

श्रीनगर की केंद्रीय जेल में बंद फाक्तू ने खुद को दोषमुक्त कराने और उम्रकैद की सजा पर पुनर्विचार के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी. कश्मीर के अलगाववादी संघटन जमीअतुल मुजाहिदीन के कमांडर रह चुके फाक्तू को मानवाधिकार कार्यकर्त्ता एचएन वांचू की हत्या के लिए उम्र कैद की सजा हुई थी. फाक्तू को टाडा के तहत दिए गए इकबालिया बयान के आधार पर दोषी ठहराया गया था.

Advertisement

टाडा अदालत ने किया था बरी
जम्मू की टाडा अदालत ने 2001 में फाक्तू को हत्या के आरोप से बरी कर दिया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने फैसले को पलटते हुए फाक्तू को दोषी ठहराया था. दोषी ठहराए जाने के फैसले को फाक्तू ने सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका के माध्यम से चुनौती दी थी. इस याचिका में फाक्तू ने कहा था कि‍ पुलिस को दिए इकबालिया बयान ही उसको दोषी ठहराए जाने का मुख्य आधार था, जो गलत है. केंद्र सरकार ने फाक्तू की याचिका का विरोध किया था लेकिन कोर्ट ने ये कहते हुए उसे खा‍रिज कर दिया कि‍ फाक्तू ने जो मुद्दे अपनी याचिका में उठाए हैं, उन्हें बिना विस्तृत सुनवाई किए खारिज नहीं किया जा सकता. उस समय जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस पाल गोवडा की बेंच ने फाक्तू की रिट याचिका को पुनर्विचार याचिका में तब्दील कर दिया था.

Advertisement

आसिया अंद्राबी से की शादी
फाक्तू अकेला ऐसा कश्मीरी अलगाववादी है जिसने जेल में रहते हुए पीएचडी की. फाक्तू ने 2008 में अमरनाथ जमीन विवाद को लेकर हुए प्रदर्शनों में सबसे अहम भूमिका निभाई थी. फाक्तू ने 1990 में अपने से पांच साल बड़ी अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी से शादी की. आसिया अंद्राबी एक अलगाववादी संगठन दख्ताराने मिल्लत की प्रमुख है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement