Advertisement

नोटबंदी के खिलाफ वाराणसी समेत 6 शहरों में केजरीवाल की होंगी रैलियां

नोटबंदी के फैसले को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देशभर में बड़ी रैलियां करने की तैयारी में हैं. आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को घोषणा की कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत 6 शहरों में केजरीवाल की रैलियां होंगी.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
संदीप कुमार सिंह/कपिल शर्मा/विवेक शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

नोटबंदी के फैसले को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देशभर में बड़ी रैलियां करने की तैयारी में हैं. आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को घोषणा की कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत 6 शहरों में केजरीवाल की रैलियां होंगी.

आजादी के बाद सबसे बड़े घोटाले का आरोप
आम आदमी पार्टी ने नोटबंदी की आड़ में 8 लाख करोड़ के घोटाले का मोदी सरकार पर आरोप लगाया है. केजरीवाल की इन रैलियों के जरिए नोटबंदी के मामले पर केंद्र सरकार को घेरने की मुहिम में तेजी लाई जाएगी. दिल्ली के आजादपुर मंडी में पिछले हफ्ते हुई रैली में अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी की आड़ में सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया था और इसे आजाद भारत के इतिहास में सबसे बड़ा घोटाला करार दिया था.

Advertisement

यूपी में तीन रैलियां
केजरीवाल की 6 में तीन रैलियां चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में होंगी. इसकी शुरुआत 1 दिसंबर को मेरठ से होगी. इसके बाद वाराणसी में 8 दिसंबर और लखनऊ में 18 दिसंबर को केजरीवाल रैलियों को संबोधित करेंगे. आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने इसकी जानकारी दी.

यूपी में अगले साल होने हैं चुनाव
गौरतलब है कि केजरीवाल पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी नोटबंदी के खिलाफ रैली करने जा रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनावों में केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें 3 लाख 37 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. ये रैलियां इसलिए भी अहम हैं क्योंकि अगले साल के शुरुआत में यूपी में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं.

बीजेपी शासित राज्यों पर फोकस
इसके अलावा 20 दिसंबर को केजरीवाल की भोपाल में रैली होगी. 22 दिसंबर को रांची और 23 को जयपुर में रैली होगी. गौरतलब है कि ये तीनों ही राज्य बीजेपी शासित हैं. अभी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब में पार्टी की तैयारियों पर फोकस किए हुए हैं. पंजाब में भी अगले साल चुनाव होने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement