Advertisement

केरल की बाढ़ में अभी तक 373 मौतें, 1398 मकान तबाह

आपको बता दें कि केरल में अभी बारिश रुकी हुई है, जिसके कारण बाढ़ का पानी धीरे-धीरे उतर रहा है. हालांकि, कई जगह पानी रुक जाने से महामारी फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है.

केरल में बाढ़ का कहर (फाइल) केरल में बाढ़ का कहर (फाइल)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

केरल में जल प्रलय के रूप में आई बाढ़ का कहर अभी भी जारी है. राज्य में 10 लाख से अधिक लोग अभी भी राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. इस बीच से कुछ ऐसे आंकड़े सामने आए हैं जो आपको चौंका सकते हैं. केरल में अभी तक बाढ़ के कारण कुल 373 मौतें हो चुकी हैं.

- कुल मौतें - 373

Advertisement

- आखिरी 24 घंटे में 12 मौतें

- 32 लोग लापता

- घायलों की संख्या - 87

- पूरी तरह बर्बाद हुए घर - 1398

- आंशिक रूप से जिन घरों को क्षति पहुंची - 20148

- कुल जानवरों की मौत - 46016

- 1 करोड़ 70 लाख से अधिक मुर्गियों की मौत

- कुल लोग बचाए गए - 273179

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने केरल में आई विनाशकारी बाढ़ को ‘‘गंभीर प्रकृति की आपदा‘‘ घोषित किया है. दूसरी ओर राज्य के सामने बेघर हुए लाखों लोगों का पुनर्वास और जलजनित बीमारियों को रोकने का काम एक बड़ी चुनौती बन गई है.

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में आठ अगस्त के बाद से मानसून के दूसरे चरण में भारी बारिश और बाढ़ के चलते मृतकों की संख्या बढ़कर 223 पर पहुंच गई है. केरल के कई इलाकों में बाढ़ के कारण प्रभावित हुई रेल सेवा दोबारा शुरू हो गई है. इस बीच केरल सरकार ने मंगलवार शाम चार बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement